
इंदौर। इंदौर के एम वाय अस्पताल (MY Hospital, Indore) में भरती एक महिला मरीज को एक्सपायरी डेट की बोतल (Expiry date bottle) चढ़ाने का एक मामला प्रकाश में आया है। महिला के पति ने पूरी घटना बताई महिला के पति सागर सिंह ने एक्सपायरी डेट की बोतल चढ़ाई जाने की बात मीडिया से कहते हुए यह भी बताया कि पेट में गंदा पानी जमा होने की शिकायत के बाद उसी के इलाज के लिए महिला अस्पताल पहुंची थी।
महिला के पति ने बताया कि 12 नवंबर को महिला को इलाज अस्पताल में भर्ती किया गया था तभी से उसका इलाज जारी जारी इलाज में बोतल जब लगाई गई तो महिला के पति ने अगस्त तक की एक्सपायरी डेट बोतल पर देख ली और जब जिम्मेदारों से कहा तो उन्होंने मामले को देख लेने और उनके खिलाफ कार्यवाही करने की बात महिला के पति से कहीं वायरल हो रहा वीडियो महिला के पति ने खुद बनाया दो उसने कमरे के सामने भी कहा।
View this post on Instagram
सामने आई घटना को लेकर पत्रकारों ने अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अशोक यादव से भी बात की और पूरे ही मामले में सच्चाई जानी चाहिए तो अधीक्षक ने कहा कि महिला मेडिसिन डिपार्टमेंट में भर्ती है और इलाज को लेकर बोलेगी डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवा उसे महिला को दी जा रही है कल जब उसको बोतल दी जा रही थी और सिस्टर ने आकर जैसे ही उसको स्टैंड पर लगाया तो उसने देखा कि अगस्त 2025 को उसकी एक्सपायरी डेट है उसने वह बोतल हटाकर तुरंत ही दूसरी बोतल लगे इसी बीच किसी ने उसका वीडियो बना लिया और उसको वायरल किया है।
डॉ यादव ने कहा की एक्सपायरी डेट की दवाएं अस्पताल में उपयोग करना प्रतिबंधित है और इसको लेकर स्टोर में भी पता किया गया है कि किसी तरह के एक्सपायरी दवाई स्टोर में तो नहीं है। यादव ने आगे कहा कि यदि है तो उसका तुरंत निष्पादन किया जाए पूरे ही मामले में एक जांच समिति बना दी गई है। आगे सरकार द्वारा जो भी कार्यवाही की जाएगी वह स्वीकार है।
एक्सपायरी डेट की बोतल चढ़ाई जाने के मामले को लेकर नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी मीडिया से कहा इस तरह की लापरवाही जो करेगा जिलाधीश से कहेंगे उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved