img-fluid

चंडीगढ़ पर प्रस्तावित 131वां संशोधन पंजाब के संवैधानिक अधिकारों पर सीधा हमला है – आप संयोजक अरविंद केजरीवाल

November 23, 2025


नई दिल्ली । आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (AAP Convener Arvind Kejriwal) ने कहा कि चंडीगढ़ पर प्रस्तावित 131वां संशोधन (Proposed 131st Amendment on Chandigadh) पंजाब के संवैधानिक अधिकारों पर सीधा हमला है (Is direct attack on the Constitutional Rights of Punjab) । चंडीगढ़ के मुद्दे पर संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित संविधान (131वां संशोधन) बिल को लेकर आम आदमी पार्टी और पंजाब सरकार ने कड़ी आपत्तियां जताई हैं।


अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा संविधान संशोधन के माध्यम से चंडीगढ़ पर पंजाब के अधिकार को खत्म करने की कोशिश किसी साधारण कदम का हिस्सा नहीं, बल्कि पंजाब की पहचान और संवैधानिक अधिकारों पर सीधा हमला है। फेडरल स्ट्रक्चर की धज्जियाँ उड़ाकर पंजाबियों के हक़ छीनने की यह मानसिकता बेहद खतरनाक है।” उन्होंने आगे लिखा, “जिस पंजाब ने देश की सुरक्षा, अनाज, पानी और इंसानियत के लिए हमेशा बलिदान दिया, आज उसी पंजाब को उसके अपने हिस्से से वंचित किया जा रहा है। ये केवल एक प्रशासनिक फैसला नहीं है, बल्कि ये पंजाब की आत्मा को चोट पहुँचाने जैसा है। इतिहास गवाह है कि पंजाबियों ने कभी किसी तानाशाही के सामने सिर नहीं झुकाया। पंजाब आज भी नहीं झुकेगा। चंडीगढ़ पंजाब का है और पंजाब का रहेगा।”

अरविंद केजरीवाल की यह प्रतिक्रिया मुख्यमंत्री भगवंत मान के उस पोस्ट के बाद सामने आई जिसमें उन्होंने प्रस्तावित संशोधन बिल को पंजाब के हितों के विरुद्ध बताया था। भगवंत मान ने एक्स पर लिखा था, “संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे प्रस्तावित संविधान (131वां संशोधन) बिल का हम कड़ा विरोध करते हैं। यह संशोधन पंजाब के हितों के विरुद्ध है। हम केंद्र सरकार द्वारा पंजाब के विरुद्ध रची जा रही साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे। हमारे पंजाब के गाँवों को उजाड़कर बने चंडीगढ़ पर सिर्फ पंजाब का हक है। हम अपना हक यूं ही जाने नहीं देंगे। इसके लिए जो भी कदम उठाने पड़ेंगे, हम उठाएंगे।”

Share:

  • आज की दुनिया में परिवर्तन ही एकमात्र स्थायी सच्चाई है - सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी

    Sun Nov 23 , 2025
    नई दिल्ली । सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी (Army Chief Upendra Dwivedi) ने कहा कि आज की दुनिया में (In today’s World) परिवर्तन ही एकमात्र स्थायी सच्चाई है (Change is the only permanent Truth) । भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने युवाओं से कहा कि वे चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार रहें। सेना प्रमुख […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved