मुंबई। बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) इस दुनिया में नहीं रहे हैं। एक्टर ने 89 साल की उम्र में सभी को अलविदा कहा। एक्टर ने अपनी आखिरी सांस अपने मुंबई वाले घर पर परिवार वालों के सामने ली। पिता के जाने से उनके 6 बच्चे दुखी है। परिवार के साथ देशभर में एक्टर के निधन का दुख मनाया जा रहा है। इस बीच धर्मेंद्र की बेटी अहाना देओल (Ahana Deol) के एक पुराने इंटरव्यू की कुछ बातें सामने आ रही हैं। अहाना ने बताया था कि उन्हें अपने पिता की प्रॉपर्टी नहीं बल्कि ये खास चीज चाहिए।
धर्मेंद्र की प्रॉपर्टी से चाहिए ये खास चीज
अहाना ने HerZindagiBuzz के साथ बातचीत में कहा था, “अगर मुझे मेरे पिता से कुछ विरासत में मिलना हो, तो मैं उनकी पहली कार Fiat चाहूंगी। वह कार बहुत क्यूट और विंटेज है, और यह कार मेरे लिए सिर्फ एक गाड़ी नहीं है, बल्कि उसमें मेरे पिता की कई यादें जुड़ी हुई हैं।”
अहाना ने आगे पिता से जुड़ा के किस्सा भी शेयर किया था। उन्होंने कहा था, मैं छह साल की थी जब वो लोनावला में अपने फार्म जा रहे थे। जाने से पहले वे हमें अलविदा कहने के लिए बस यूं ही रुक गए थे। मैंने अचानक कहा, ‘मैं भी जाना चाहती हूं।’ और यह सब अचानक हुआ। उन्होंने मेरा बैग पैक किया और मुझे अपने साथ ले गए। उन्होंने मुझे कार में अपनी गोद में बिठाया। यह उनके साथ मेरी सबसे अच्छी यादों में से एक है। मैं इसे हमेशा बहुत प्यार से याद रखूंगी।
माता-पिता का रोमांस नहीं था पसंद
अहाना ने यह भी शेयर किया कि बचपन में उन्हें अपने माता-पिता को फिल्मों में दूसरों के साथ रोमांस करते देख बहुत अच्छा नहीं लगता था। अहाना ने कहा, “यह सच है कि जब मैं छोटी थी, तो मुझे यह अच्छा नहीं लगता था। मुझे बहुत कंफ्यूजन और गुस्सा आता था। मेरी मां, हेमा मालिनी, मुझे समझाती थीं कि यह उनके काम का हिस्सा है, लेकिन शुरुआत में यह मुझे बहुत कठिन लगता था।” अब धर्मेंद्र इस दुनिया में नहीं रहे। बेटियां इन्हीं यादों को याद कर रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved