img-fluid

भारत में अगले Apple Store की तारीख हो गई पक्की, इस शहर में खुलेगा नया स्टोर

November 28, 2025

डेस्क: Apple ने भारत (India) में अपनी ऑफलाइन रिटेल (Offline Retail) मौजूदगी को बढ़ाने के लिए कमर कस ली है, एक के बाद एक कंपनी अलग-अलग शहरों में नए-नए Apple Stores को खोल रही है. अब पता चला है कि जल्द कंपनी अगले महीने यानी दिसंबर में एक नया स्टोर ओपन (New Store Open) करने की तैयारी में है. ये स्टोर कहां और किस राज्य में खुलेगा और किस दिन खुलेगा? आइए जानते हैं.

कंपनी 11 दिसंबर को नोएडा में एक नया स्टोर खोलने वाली है, यह इस साल ऐपल का तीसरा आउटलेट होगा और देश में इसे मिलाकर कंपनी के कुल पांच स्टोर हो जाएंगे. दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट में ऐपल का ये कदम एग्रेसिव एक्सपेंशन स्ट्रैटेजी का हिस्सा है. नोएडा में ये अगला स्टोर DLF मॉल ऑफ इंडिया में ओपन किया जाएगा.


सूत्रों के मुताबिक, ऐपल रिटेल की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट Deirdre O’Brien ने नए स्टोर के खुलने पर अपनी खुशी जाहिर की, उन्होंने कहा, हम भारत में अपने कस्टमर्स से प्यार करते हैं और नोएडा आउटलेट के साथ ऐपल अपनी लगातार ग्रोथ स्ट्रेटेजी के तहत अगले साल मुंबई में दूसरा स्टोर खोलने का भी प्लान बना रहा है.

O’Brien ने भारत में ऐपल की बढ़ती मौजूदगी के हिस्से के तौर पर नोएडा में नए स्टोर की अहमियत पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, हमारे पांच रिटेल स्टोर, ऐपल स्टोर ऑनलाइन और ऐपल स्टोर ऐप के साथ मिलकर ग्राहकों को प्रोडक्ट्स की खरीदारी के लिए और भी ज्यादा ऑप्शन देते हैं. Apple ने अप्रैल 2023 में भारत में अपने पहले दो स्टोर खोले और इन स्टोर्स ने पहले साल में लगभग 800 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया. पहले से ही कंपनी के पास प्रीमियम रीसेलर और मल्टी-ब्रैंड रिटेल पार्टनर का एक बड़ा नेटवर्क होने के बावजूद, कंपनी लगातार बढ़ रही है.

Share:

  • युद्धविराम के एक साल बाद इजरायल ने लेबनान में कर दिया हवाई हमला

    Fri Nov 28 , 2025
    तेलअवीव। इजरायली सेना (israeli army) ने गुरुवार को दक्षिणी लेबनान (southern lebanon) में हिजबुल्लाह (Hezbollah) के खिलाफ एक और सिलसिलेवार हमले किए। यह हमले ठीक उसी दिन हुए जब हिजबुल्लाह (Hezbollah) के साथ हुए युद्धविराम को एक साल पूरा हो गया। लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (NNA) के अनुसार, इजरायली युद्धक विमानों ने लिटानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved