img-fluid

इंदौर : सराफा चौपाटी के डेढ़ सौ लोग महापौर से मिले, भार्गव ने कहा दुकान नहीं लगेगी

November 28, 2025

 सराफा में नहीं लगेगी दुकान, चाइनीज और मोमोज भी नहीं बेचने देंगे, वैकल्पिक स्थान दो से तीन दिन में तय कर लिया जाएगा

इंदौर: महापौर ( mayor) भार्गव (Bhargava) ने कहा मोमोस (Momos) की दुकाने नहीं लगने दी जाएगी, जिन लोगों की चाइनीज, मोमोस की दुकान लग भी गई है वह भी बंद कराकर उन्हें दूसरी वस्तुओं की दुकान चौपाटी (Sarafa Chowpatty ) पर लगाने की बात कही जाएगी नहीं तो उनकी दुकान भी बंद कर दी जाएगी, सराफा में सुरक्षा जरूरी है, जिसकी मांग सोना-चांदी व्यापारियों ने एसोसिएशन के माध्यम से की थी। हम उसी कार्य पर लगे हैं और पुरानी चौपाटी का वैभव बना रहे इस पर हम काम कर रहे हैं।


महापौर ने बार-बार आग्रह के बाद भी दो टूक यही जवाब दिया कि अब आपको सराफा में दुकान नहीं लगाने दी जाएगी। कई कारोबारियों ने एक व्यापारी के चार से पांच दुकान होने और निगम की सूची फाइनल होने में गलत सूची होने की बात भी कही गई। इस पर महापौर ने यह भी कहा था कि हम सूची की जांच करवा लेंगे और किसी की चार से पांच दुकान है तो वह भी जांच होगी। अब देखना होगा कि हटाए गए पीड़ित व्यापारी विधायक के पास पहुंचते हैं या नहीं क्योंकि आज तो उनका समय महापौर के यहां ही हो गया।

चौपाटी के गुस्साए दुकानदार अलाव जलाकर छत्री पर बैठे रहे
कल नगर निगम की टीम ने सराफा चौपाटी पर कार्रवाई का अभियान चलाया और कई ऐसे दुकानदारों को चौपाटी के अंदर नहीं जाने दिया गया, जिनका सूची में नाम नहीं था। इस बात से गुस्साए कई दुकानदारों ने पहले तो सराफा थाना और उसके आसपास के क्षेत्रों में खूब हंगामा कर प्रदर्शन किया और फिर देर रात महापौर पुष्यमित्र भार्गव के बंगले पर पहुंचे, लेकिन महापौर के नहीं मिलने के बाद कृष्णपुरा छत्री लौट आए और वहां अलाव जलाकर रातभर बैठे रहे। हटाए गए दुकानदारों ने आगे की लड़ाई के लिए रणनीति तैयार की और घरों से खाना बुलवाकर भी वहीं खाया। बड़ी संख्या में वहां जमा हुए चौपाटी के दुकानदारों को देखते हुए बाद में पुलिस बल भी वहां तैनात कर दिया गया था।

Share:

  • वन स्टॉप सेंटर के बाहर ही ठंड में ठिठुरती रही 14 साल की नाबालिग और 1 महीने की मासूम

    Fri Nov 28 , 2025
    पुलिस की निष्ठुरता… सनावद की नाबालिग कुछ बोल नहीं पा रही सिर्फ बताया कि 112 नंबर वाले छोड़ गए इंदौर। संयोगितागंज क्षेत्र में छावनी स्थित वन स्टॉप सेंटर के बाहर एक 14 साल की नाबालिग रातभर ठंड में ठिठुरती रही। सुबह 4 बजे राहगीरों ने सिर्फ एक कपड़े में लपटे ठिठुरती 1 महीने की मासूम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved