
इंदौर। जयपुर से रात को इंदौर आकर सुबह वापस जाने वाली उड़ान यात्रियों से लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन तक के लिए सिरदर्द बन चुकी है। कल एक बार फिर रात को यह विमान नहीं आया, जिसके कारण सुबह जाने वाली फ्लाइट को भी निरस्त करना पड़ा। अकसर निरस्त हो रही इस उड़ान के कारण यात्रियों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट रात 10 बजे जयपुर से इंदौर आकर रात यहीं रुकती है और सुबह 6.35 बजे वापस जयपुर जाती है, लेकिन कल रात यह विमान जयपुर से इंदौर नहीं पहुंचा और कंपनी ने फ्लाइट को निरस्त कर दिया। रात को विमान के न आने पर सुबह जाने वाली फ्लाइट भी निरस्त की गई। इसके कारण रात को इंदौर आने वाले यात्री जयपुर में ही अटके रह गए और सुबह जयपुर जा रहे यात्री भी इंदौर में फंस गए।
अधिकारियों ने बताया कि यह फ्लाइट इंदौर आने में ज्यादा लेट हो रही थी और इंदौर एयरपोर्ट रनवे रिपेयर के कारण रात 10.30 बजे बंद कर दिया जाता है। इसे देखते हुए कंपनी ने इस फ्लाइट को निरस्त कर दिया। 26 अक्टूबर से शुरू हुई यह फ्लाइट अपनी एक माह की अवधि में आधे से ज्यादा दिनों तक निरस्त रही है। इसका कारण इसका लेट होना और इंदौर एयरपोर्ट का बंद होना है। इसका खामियाजा इन उड़ानों में बुकिंग करने वाले यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। आज सुबह भी जयपुर जाने के लिए पहुंचे यात्रियों को जब फ्लाइट निरस्त होने की जानकारी दी गई तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved