
डेस्क: दिल्ली बम ब्लास्ट (Delhi Bomb Blast) की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और सुरक्षा एजेंसियां (Security Agencies) लगातार नई गिरफ्तारियां और खुलासे कर रही हैं. अब दिल्ली बम ब्लास्ट मामले के आतंकी उमर (Terrorist Umar) के तार उत्तराखंड (Uttarakhand) से जुड़े होने की बड़ी खबर सामने आ रही है. उमर की कॉल डिटेल खंगालने के दौरान उसका कनेक्शन उत्तराखंड के हल्द्वानी में बनभूलपुरा क्षेत्र से जुड़ा पाया गया है.
शुक्रवार देर रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम के साथ ही एलआईयू दिल्ली की टीम ने बनभूलपुरा में दबिश देकर बिलाली मस्जिद के इमाम को हिरासत में ले लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस उसे दिल्ली ले गई है. सुरक्षा की दृष्टि से बिलाली मस्जिद सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात है. साथ ही शहर के कई इलाकों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
शनिवार की सुबह एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल सहित भारी पुलिस बल बांगभूलपुरा पहुंचा. अचानक इतनी बड़ी संख्या में पुलिस बल को देख स्थानीय लोगों द्वारा तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. पुलिस ने बिलाली मस्जिद तथा उसके निकट स्थित इमाम के आवास पर कड़ी सुरक्षा रखी है. हालांकि अभी सुरक्षा एजेंसियों ने इमाम के दिल्ली ब्लास्ट में रोल के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved