
सराफा की सुरक्षा के लिए चौपाटी को व्यवस्थित करने के अभियान की हवा निकली
इंदौर। सराफा बाजार (bullion market) में रात के समय पर लगने वाली चाट चौपाटी (Chaat Chowpatty) में 27 दुकान (27 shops) ऐसी हैं, जिनमें गैस के सिलेंडर (gas cylinders) के ऊपर भट्टी लगाकर जलाई जा रही है। इस हकीकत के सामने आने के साथ ही सराफा बाजार को सुरक्षित करने के नाम पर चौपाटी को व्यवस्थित करने के अभियान की हवा निकल गई है।
महापौर के दावे का नहीं रहा कोई असर
पिछले दिनों इस अभियान के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव के द्वारा यह दावा किया गया था कि सराफा बाजार में कोई गैस की टंकी नहीं लगेगी और कोई चूल्हा नहीं चलेगा। उन्होंने कहा था कि इंदौर में जो परंपरागत चौपाटी थी, उसमें तो व्यापारी अपने घर से खाद्य पदार्थ बनाकर लेकर आते थे और यहां पर उसे केवल बेचा जाता था। अब सराफा बाजार में वापस ऐसी ही स्थिति बनाई जाएगी। महापौर का यह दावा हवा हवाई हो गया है। सराफा बाजार में इस समय जो स्थिति है, वह परंपरागत चौपाटी से बिल्कुल अलग और विपरीत है।
किस दुकान पर गैस पर क्या हो रहा है
सराफा बाजार की चौपाटी में इस समय लग रही दुकानों में दुकान नंबर 5 में गरम जलेबी बनाई जा रही है। 6 में गैस पर डोसा बनाया जा रहा है, जबकि 7 में गरम चाट तैयार करने का काम हो रहा है। दुकान नंबर 8 में सैंडविच बन रहा है तो 9 में गैस पर छोले गरम हो रहे हैं। दुकान नंबर 12 में हाट डाग बनाने का काम चल रहा है तो 14 में सैंडविच, 16 में हलवा गर्म हो रहा है। दुकान नंबर 18 में साउथ इंडियन, तो 21 में हॉट डॉग, 22 में फिर साउथ इंडियन, 23 में चाट, 24 में कराडू, 30 में फिर चाट, 32 में जलेबी, 44 में भुट्टे के दाने गर्म करके बेचने का काम हो रहा है। दुकान नंबर 43 में भी गैस का चूल्हा जल रहा है, 45 में पाव भाजी, 46 में चाट, 47 में तंदूरी चाय, 48 में चाट, 49 में पाव भाजी, 50 में गराडू, 52 में पाव भाजी, 56 में भेजिए, 57 में गराडू, 58 में सैंडविच बनाकर बेचा जा रहा है। ऐसे में इन सभी दुकानों पर गैस चल रही है तो फिर सराफा की सुरक्षा कहां बची है?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved