
इंदौर। इंदौर (Indore) के आजाद नगर थाना क्षेत्र (Azad Nagar Police Station Area) के चौधरी पार्क मुसाखेड़ी (Chaudhary Park Musakhedi) में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहाँ 17 वर्षीय छात्रा राधिका दुबे (Radhika Dubey) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक, घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। परिवार के सभी लोग काम पर गए हुए थे, इसी बीच राधिका ने यह कदम उठाया।
दरअसल घटना इंदौर के आजाद नगर थाना छेत्र के चौधरी पार्क मूसाखेड़ी की है जहा राधिका ने दो पेंटिंग्स बनाई थीं। एक पेंटिंग में उसने पहाड़ों का शांत दृश्य चित्रित किया, जबकि दूसरी पेंटिंग में उसने खुद को गुड बाय करते हुए दर्शाया। परिजन और पड़ोसी इन पेंटिंग्स को देखकर स्तब्ध हैं और मान रहे हैं कि शायद छात्रा मानसिक तनाव में थी, जिसका इशारा उसकी कला में भी दिखाई दे रहा था। काम से लौटने पर परिजनों ने राधिका को फंदे से लटका देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अब छात्रा की पढ़ाई, उसके दोस्तों, हाल के व्यवहार और किसी भी संभावित तनाव के कारणों की जाँच कर रही है। मोबाइल फोन और पेंटिंग्स को भी जांच के लिए अपने कब्जे में लिया गया है। परिवार और जान-पहचान वालों से पूछताछ जारी है, ताकि आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजहों का पता लगाया जा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved