
लखनऊ। दिल्ली ब्लास्ट केस से जुड़े मामले में एनआईए की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में लखनऊ में डॉक्टर शाहीन के घर पर भी रेड की गई। कंधारी बाजार में बने घर पर रेड चल रही है। रेड करने वाली एनआईए की टीम में आठ लोग शामिल हैं। एनआईए के अधिकारियों ने डॉक्टर शाहीन के भाई और पिता से पूछताछ की। डॉक्टर शाहीन के इसी घर पर 11 नंवबर को जम्मू पुलिस और यूपी एटीएस की टीम पहुंची थी।
व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल में कई डॉक्टरों का नाम सामने आया था और जम्मू कश्मीर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। डॉक्टर शाहीन भी इनमें से एक है। शाहीन को दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके में आरोपी बनाया गया है। जांच एजेंसियों की तरफ से बताया गया कि शाहीन धमाके के लिए अन्य महिलाओं की भी भर्ती करना चाहती थी।
फरीदाबाद पुलिस के सूत्रों ने बताया कि डॉ. शाहीन सईद ने खुलासा किया है कि उसने आतंकवादी कृत्य को अंजाम देने के लिए महिलाओं की भर्ती करने की योजना बनाई थी। सूत्रों ने बताया कि एनआईए अल-फलाह विश्वविद्यालय से जुड़ी शाहीन को जांच के सिलसिले में गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर में लेकर आई थी और पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने आतंकवादी कृत्य को अंजाम देने के लिए महिलाओं की भर्ती करने की योजना बनाई थी। पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि एनआईए के अधिकारियों ने विश्वविद्यालय में शाहीन के छात्रावास के कमरे से 18.5 लाख रुपये नकद, कुछ सोने के बिस्कुट और विदेशी मुद्रा बरामद की। इस सप्ताह की शुरुआत में, जांच एजेंसी डॉ.मुजम्मिल को पहचान के लिए लाई थी, और जल्द ही एनआईए डॉ.आदिल अहमद को भी पहचान के लिए विश्वविद्यालय ला सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved