img-fluid

आकाश चोपड़ा ने किया रुतुराज गायकवाड़ का बचाव, कम स्कोर को लेकर कही ये बात

December 02, 2025

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Former Indian cricketer Aakash Chopra) ने रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का समर्थन किया है। उन्होंने टीम मैनेजमेंट से साफ शब्दों में कहा है कि रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को उनकी नाकामियों के लिए जज नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि वे जिस पोजिशन पर खेलकर रन बनाए हैं। उस पोजिशन पर अब नहीं खेल रहे हैं। साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI series) के पहले मैच में वे चौथे स्थान पर खेलने उतरे और 14 गेंदों में 8 रन बना सके। रांची में वे श्रेयस अय्यर की जगह खेले, क्योंकि अय्यर चोट के कारण इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं।


  • रुतुराज गायकवाड़ की पारी डेवाल्ड ब्रेविस के एक खतरनाक कैच के आगे जल्दी समाप्त हो गई। घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाने वाले रुतुराज गायकवाड़ को देखकर ऐसा लगा कि वे फेल हो गए। हालांकि, आकाश चोपड़ा को ऐसा नहीं लगता है। उन्होंने टीम मैनेजमेंट की आलोचना की और कहा कि गायकवाड़ टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं और उन्हें यहां जज नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने टीम मैनेजमेंट से कहा कि उन्हें सही मौके दिए जाएं और अगर वह फेल होते हैं तो उन्हें बाहर न किया जाए, क्योंकि वह ज्यादातर ओपनिंग करने के आदी हैं।

    कोई नहीं, टीम बदलाव के दौर से गुजर रही
    आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मुझे सच में समझ नहीं आ रहा कि क्या हो रहा है। रुतुराज गायकवाड़ ने ODI में कभी नंबर 4 पर बैटिंग नहीं की है। आपने उसे उस पोजिशन पर भेजा और वह डेवाल्ड ब्रेविस के शानदार कैच की वजह से आउट हो गए। जब वह आउट हुए, तो मैंने हाथ जोड़कर कहा कि प्लीज उसे पूरे तीन मौके दो। अगर वह फेल भी हो जाए, तो उसे तुरंत बाहर मत करो। इन तीन परफॉर्मेंस के आधार पर उसे जज मत करो। उसका मेन काम ओपन करना है। जब तक आप उसे वह पोजिशन नहीं दे सकते, आपको उसके ODI करियर पर कोई फैसला सुनाने का कोई हक नहीं है।”

    नए खिलाड़ियों को खिलाया
    आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत को नहीं, बल्कि वॉशिंगटन सुंदर को तरजीह दिए जाने पर कहा, “और अब ऋषभ पंत — आप उसे कब खिलाएंगे? वह प्योर मिडिल-ऑर्डर बैटर है 4 या 5 नंबर पर सबसे अच्छा परफॉर्म करता है, और फिर भी आप उसे तब भी नहीं चुनते जब मिडिल ऑर्डर में जगह होती है। इसके बजाय, आप दो ऐसे प्लेयर्स को भेजते हैं जिन्होंने कभी उन पोजीशन पर बैटिंग नहीं की।”

    Share:

  • इंडियन एयरस्पेस में उड़ान भरेंगे पाकिस्तानी विमान, 4 घंटे में चौपट हो गया PAK का एजेंडा

    Tue Dec 2 , 2025
    नई दिल्ली. भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को अपना एयरस्पेस (airspace) इस्तेमाल करने की तात्कालिक इजाजत दी है. ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद दोनों देशों के बीच ये अहम घटनाक्रम है. पाकिस्तान ने अबतक भारतीय विमानों (Indian aircraft) को अपना एयरस्पेस यूज करने की इजाजत नहीं दी है. हालांकि भारत का ये कदम श्रीलंका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved