kapoorमुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ (Love and War) की शूट में बिजी है। सोमवार के दिन वह इसी फिल्म के काम के लिए संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के ऑफिस पहुंचे, लेकिन वहां बहस हो गई।
रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और विकी कौशल भी नजर आने वाले हैं। ऐसे में रणबीर फिल्म से जुड़ी चीजें डिस्कस करने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के ऑफिस पहुंचे, लेकिन फिल्म के डिस्कशन से पहले पपराजी और रणबीर कपूर की टीम के बीच बहस हो गई।
सामने आए वीडियो में जब सिक्योरिटी पपराजी को पीछे हटाने लगीं तब पपराज ये बोलते हुए सुनाई दिए कि “भाई, बुलाया तो है फिर रोका क्यों जा रहा है? मैसेज सबके पास है।” हालांकि, इसके बाद भी पपराजी को अंदर नहीं आने दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स रणबीर की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ को 5 जून के दिन रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। मतलब IPL फिनाले के एक हफ्ते बाद ये फिल्म सिनेमाघरों में आएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि सिनेमाघरों में ज्यादा से ज्यादा लोग आएंगे और फिल्म अच्छी कमाई करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved