मुंबई। तेरे इश्क में (tere ishk mein) आज यानी 03 दिसंबर को रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं। धनुष और कृति सेनन (Dhanush – Kriti Sanon) की इस फिल्म ने पांच दिन में 71 करोड़ की कमाई कर ली है। ये फिल्म धनुष की इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। धनुष और कृति सेनन की ये एक लव स्टोरी है। फिल्म ने 5वें दिन 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
धनुष की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनी तेरे इश्क में
धनुष की इसी साल रिलीज हुई फिल्मों के मुकाबले तेरे इश्क में की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस सबसे बेस्ट है। धनुष की लास्ट फिल्म इडली कड़ई ने पहले हफ्ते यानी 7 दिन में 45 करोड़ कमाए थे। उनकी फिल्म कुबेरा ने 2 दिन में 30 करोड़ कमाए थे। वहीं, 5 दिन में 71 करोड़ की कमाई के साथ तेरे इश्क में धनुष की इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है।
28 नवंबर को रिलीज हुई थी फिल्म
तेरे इश्क में की बात करें तो इस फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज की गई है। फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved