img-fluid

इंदौर: लाचार, बेसहारों को कलेक्टर ने नहलवाया… बाल कटवाए, अच्छे कपड़े पहनाए और मरहम पट्टी भी कराई

December 03, 2025

कलेक्टर की अभिनव पहल… सम्मान से जीना सबका हक

इंदौर। इंदौर (Indore) की जनसुनवाई (public hearing) में कल अपने दोस्तों की मदद से एक दिव्यांग (disabled) सुनील आहुजा अत्यंत अस्त-व्यस्त अवस्था में समस्या लेकर पहुंचा तो कलेक्टर (collector) शिवम वर्मा (Shivam Verma) ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल विशेष निर्देश दिए कि सुनील को स्नान कराकर, दाढ़ी-कटिंग करवाकर, साफ-सुथरे नए वस्त्र उपलब्ध कराए जाएं, ताकि वह सम्मानपूर्वक व व्यवस्थित रूप से रह सके, साथ ही कलेक्टर वर्मा ने तुरंत निर्देश दिए कि अब हर जनसुनवाई में इस तरह की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।



इस दिव्यांग को मोट्रेट ट्राईसिकल और पेंशन भी स्वीकृत की गई। कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग व महाकाल ग्रुप के इस सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि ज़रूरतमंदों की गरिमा और सम्मान की रक्षा करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। दिव्यांग जीवन मालवीय को भी ट्राईसिकल हाथों-हाथ दिलाते हुए उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि हर जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय में ही ट्राईसिकल व उपकरणों की व्यवस्था की जाए। जनसुनवाई के दौरान देपालपुर में रहने वाले एक दिव्यांग को तात्कालिक आर्थिक सहायता के रूप में 15 हजार रुपए की मदद भी दी गई। इसी प्रकार एक अन्य महिला को कैंसर के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि इस महिला का इलाज नि:शुल्क कराया जाए। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर नवजीवन विजय पवार तथा रोशन राय सहित विभागीय अधिकारियों ने भी सुनवाई की ।

कभी आंध्र प्रदेश… कभी राजस्थान ले जाकर मंगवाते रहे भीख…
सुनील ने बताया है कि उसे कई राज्यों में भीख मंगवाने के लिए ले जाया जाता था। महाकाल मानव समाजसेवा एवं जनकल्याण समिति के युवा जयू जोशी ने बताया कि कल हमने सुनील को उसके भाई के घर पहुंचा दिया है। उसने भी अपने परिवार के साथ ही रहने की इच्छा जताई थी। ग्रूमिंग के दौरान सुनील ने संस्था की टीम को अपने बारे में बताया कि 2012 में एक ट्रेन दुर्घटना के दौरान उसका एक पैर कट गया था, जिसके बाद उसका काम छूट गया। दुर्घटना से पहले वो शहर की दुकानों पर हेल्पर का काम करके अपना पेट पालता था, लेकिन हादसे ने सब बदल दिया। फिर यहां से कई कुछ समय के लिए उसे आंध्रप्रदेश में ले जाकर भीख मंगवाई और फिर राजस्थान में। हाल ही में राजस्थान में भीख मांगने वालों ने उसकी साइकिल छिन ली, तो जैसे-तैसे वो इंदौर पहुंचा और दोस्त की मदद से जनसुनवाई में पहुंचा। जोशी ने बताया कि सुनील ने ये भी बताया है कि उसे कई बार भीख मंगवाने वालों ने बांधकर रखा और मारपीट भी की। आज फिर सुनील से मिलकर आगे की जानकारी जुटाई जाएगी। कलेक्टर ने कल दिव्यांग को मोट्रेट ट्राईसिकल और पेंशन भी स्वीकृत की है।

Share:

  • इंदौर: हाईकोर्ट की फटकार का असर, एक ही रात में उखड़ गई शिवाजी प्रतिमा से गीता भवन तक की रैलिंग

    Wed Dec 3 , 2025
    इंदौर। बीआरटीएस (BRTS) को समाप्त कर दोनों तरफ लगी रैलिंग (Railing) को हटाने, बनी हुई बीम (Beam) को तोडऩे और 19 बस स्टॉपों (bus stops) को भी हटाने का काम निगम ने शुरू कराया, मगर ठेकेदार ही ढीलाढाला मिला, जिसके कारण काम में तेजी नजर नहीं आ रही थी। अभी परसों हाईकोर्ट ने कलेक्टर और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved