
इंदौर. इंदौर *Indore) के कनाडिया (kanaadiya) निवासी दिवंगत दिनेश मकवाना (Dinesh Makwana) की मां (Mother) संतोष मकवाना ने थाना प्रभारी को दिए ज्ञापन में असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर (Assistant Excise Commissioner) मंदाकिनी दीक्षित (Mandakini Dixit) पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि दिनेश मकवाना लिकर शॉप लाइसेंसी थे और पिछले कई दिनों से आरोपी अधिकारी द्वारा प्रति दुकान 1.50 लाख रुपये प्रतिमाह की अवैध वसूली की मांग की जा रही थी। प्रत्येक क्वार्टर पर 10 रुपये अतिरिक्त कमीशन देने का दबाव भी बनाया जाता था। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती थी और लाइसेंस संबंधी परमिट भी रोक दिए जाते थे।
पीड़ित पर लगातार मानसिक दबाव बना रहा, और सुसाइड से पहले दिनेश मकवाना ने एक वीडियो रिकॉर्ड कर कई अहम जानकारियाँ भी साझा कीं, जो इस मामले में महत्वपूर्ण साक्ष्य हैं। परिवार ने पेनड्राइव सहित सभी सबूत सौंपकर आरोपी अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved