img-fluid

‘स्कूल में पढ़ना है तो इस्लाम अपनाओ…’, पाकिस्तान के सिंध में हिंदू छात्राओं पर जुल्म

December 05, 2025

डेस्क। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के किस्से बीते कई दशकों से सामने आते रहते हैं। अल्पसंख्यकों को लेकर पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है और इसे लेकर उसे हमेशा से फटकार सुननी पड़ी है। अब पाकिस्तान के सिंध प्रांत से हिदुओं पर जुल्म का एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर स्कूल में पढ़ाई जारी रखने के लिए हिंदू स्कूली छात्राओं को इस्लाम अपनाने को कहा जा रहा है।


जानकारी के मुताबिक, सिंध प्रांत में स्कूल की हिंदू छात्राओं को कथित तौर पर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए कहे जाने की घटना सामने आई है। सूचना के मुताबिक, सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। ये घटना नवंबर महीने के आखिर में, सिंध के मिरपुर साक्रो में मौजूद सरकारी हाई स्कूल से सामने आई है। हिंदू छात्राओं के परिजनों ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि स्कूल की प्रिंसिपल ने कथित रूप से हिंदू छात्राओं को कहा है कि उन्हें अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए इस्लाम धर्म अपना लेना चाहिए।

सिंध प्रांत में हिंदू स्कूली छात्राओं के माता-पिता ने जानकारी दी है कि छात्राओं को कलमा पढ़ने के लिए मजबूर किया गया है और उनके धर्म का मजाक भी उड़ाया गया है। इतना ही नहीं, परिजनों ने ये भी बताया है कि जिन छात्राओं ने इस्लाम अपनाने या कलमा पढ़ने से मना किया है उन्हें उनके घर भी लौटा दिया गया है। इस घटना के सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं के साथ हुए इस जुल्म को लेकर धार्मिक मामलों के राज्य मंत्री खीसो मल खील दास का भी बयान सामने आया है। उन्होंने गुरुवार को संसद के ऊपरी सदन सीनेट को जानकारी दी है कि प्रांतीय शिक्षा मंत्री ने इस घटना को लेकर जांच का आदेश जारी कर दिया है।

Share:

  • hello world

    Fri Dec 5 , 2025
    hello world
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved