img-fluid

कॉलेज से घर जा रहा युवक हादसे का शिकार, मौत

December 10, 2025

  • अरंडिया बायपास के पास घटना, रोड पार कर रहा था, ऐसी टक्कर मारी कि कई फीट उछला

इंदौर। कॉलेज से नौकरी कर घर जा रहा एक युवक सडक़ हादसे का शिकार हो गया। वह इंदौर में सालभर से रह रहा था। कुछ दिन पहले ही उसने कॉलेज के पास रूम किराए से लिया था, ताकि उसे आने-जाने में सुविधा हो। लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि 23 साल के अभिषेक पिता अनिल रजक निवासी गुना के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। अभिषेक गुना से सालभर पहले इंदौर आकर रहने लगा था। उसकी अरंडिया बायपास के पास एक निजी कॉलेज में नौकरी लग गई थी।

पहले वह इंदौर में विस्तारा कॉलोनी में चाचा ब्रजेश के साथ रहता था, लेकिन उनका घर कॉलेज से दूर होने के चलते उसे आने-जाने में असुविधा होती थी, जिसके चलते उसने कॉलेज के पास ही घर किराए से ले लिया था। कल शाम को वह ड्यूटी खत्म कर रोड पार कर अपने घर जा रहा था, तब किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह कई फीट उछलकर सडक़ पर गिरा। उसे राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जान नहीं बच पाई। इसके बाद राहगीरों ने उसके परिजन को घटना की जानकारी दी। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश में लगी है।


दफ्तर में युवक के दिल ने दिया धोखा
इन दिनों कम उम्र में हार्ट अटैक आने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक युवक की फिर अटैक आने से मौत हो गई। 31 साल के शिवनारायण पिता शंकर मालवीय निवासी मूसाखेड़ी के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। वह बजाज फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता था। काम करने के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी। उसे अस्पताल ले जाया गया, बाद में उसकी मौत हो गई। शिवनारायण के दो बच्चे हैं। इस साल इससे पहले भी कम उम्र के कई लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है।

Share:

  • सो रहे पति पर पेट्रोल डालकर आग लगा कर भाग गई पत्नी, युवक की मौत

    Wed Dec 10 , 2025
    रायपुर। छत्तीसगढ़ (CG) में एक खौफनाक वारदात सामने आया है। घरेलू विवाद (Domestic dispute) में एक पत्नी ने अपने पति पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसे पति की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों की शादी को लगभग 22 साल हो चुके थे। लंबे समय से दंपति के बीच मनमुटाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved