
हमले से घायल होकर अस्पताल में भर्ती उत्तम झंवर का कहना – एक रुपया भी देना नहीं बनता, तो बड़े भाई मधु झंवर ने 200 करोड़ से अधिक की लेनदारी बताई
इंदौर। शहर (Indore) के जाने-माने रियल इस्टेट (Real Estate) कारोबार से जुड़े मौर्या समूह (Maurya group) में पिछले कई सालों से भाईयों के बीच चल रहा सम्पत्ति विवाद (Property dispute) लड़ाई, झगड़े के साथ थाने तक पहुंच गया। दो भाईयों उत्तम और मधुसुदन झंवर के बीच सम्पत्ति को लेकर विवाद चल रहा है और कल श्रेयश झंवर के खिलाफ उत्तम झंवर ने पंढरीनाथ थाने पर रिपोर्ट भी दर्ज कराई, जिसमें उनकी गाड़ी पर हमला करने और उन्हें चोंट पहुंचाने का आरोप लगाया गया। भंडारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती उत्तम झंवर ने अग्रिबाण से चर्चा में कहा कि उनको एक रुपया भी बड़े भाई मधु झंंवर को नहीं देना है।
मारपीट की इस घटना में उत्तम झंवर को फ्रैक्चर हुआ है और वे अस्पताल में भर्ती हैं। उनका कहना है कि पूरा हिसाब-किताब कबसे किया जा चुका है। उल्टा अगर हिसाब करें तो उनके 200 करोड़ रुपए निकलेंगे। पूरा शहर जानता है कि मेरे द्वारा कभी भी किसी के साथ कोई धोखाधड़ी नहीं की गई और सारे प्रोजेक्ट मौर्या समूह ने पूरे किए और गुडविल बनाई। दूसरी तरफ श्रेयश के पिता मधु झंवर का आरोप है कि वे पिछले कई सालों से हिसाब के लिए तगादे कर रहे हैं मगर उत्तम ने हिसाब-किताब नहीं किया और उनकी 200 करोड़ रुपए से अधिक की सम्पत्ति पर कब्जा करके बैठे हैं। मौर्या हिल्स से लेकर जो बिल्डिंगें बनाईं उनका पिछले 30 सालों से कोई हिसाब-किताब ही नहीं हुआ है। परिवार के साथ भी कई बार इस मामले को लेकर चर्चा हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि मौर्या ग्रुप इंदौर का जाना-माना समूह है। हालांकि उत्तम झंवर पिछले कई सालों से मुंबई में रियल इस्टेट के कारोबार से जुड़े हैं और यहां उनके परिवार के लोग कामकाज देखते रहे। हालांकि कारोबार का बंटवारा भी हो चुका है और झंवर परिवार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अब परिवार में बड़े बुजुर्ग भी नहीं बचे जो इस तरह के विवाद को सुलझा सकें। परिवार के अन्य सदस्यों ने कई मर्तबा प्रयास भी किए मगर नतीजा नहीं निकला। यह भी उल्लेखनीय है कि अभी जुलाई माह में श्रेयश झंवर ने भी उत्तम झंवर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके साथ मारपीट की और चाकू से हमला किया।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved