मुंबई। बॉलीवुड में अफवाहों का बाजार हमेशा गर्म रहता है. कभी लिंक-अप की चर्चाएं, तो कभी ब्रेक-अप की सुर्खियां इंटरनेट पर कयासों की भरमार रहती है. कुछ ऐसा ही हाल हाल ही में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को लेकर भी हुआ. दोनों ने सार्वजनिक तौर पर कभी किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया, फिर भी सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ीं कि दोनों अलग होने वाले हैं. जबकि उनके एक साथ कई मौकों पर नजर आने जैसे बेटी आराध्या के स्कूल कार्यक्रम और पारिवारिक आयोजनों ने इन दावों को पहले ही कमजोर कर दिया था. इसके बावजूद सोशल मीडिया पर बेवजह की बहसें चलते रहीं.
आराध्या पर अफवाहों का असर
जब उनसे पूछा गया कि क्या इस तरह की बातें उनके मानसिक संतुलन को प्रभावित करती हैं, उन्होंने स्पष्ट कहा, “यदि इनमें सच्चाई होती तो असर पड़ता, लेकिन नहीं है.” इसी इंटरव्यू में यह भी पूछा गया कि क्या ऐसी अफवाहें उनकी बेटी आराध्या को परेशान करती हैं. इस पर अभिषेक ने बताया कि आराध्या के पास फोन नहीं है और ऐश्वर्या ने उसे सिखाया है कि इंटरनेट पर हर बात पर विश्वास नहीं करना चाहिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved