
इंदौर। इंदौर में नगर निगम ने बड़े बकायादारों पर अब तक की सबसे सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जोन 3 ने वार्ड 56, 57 और 58 के सभी बड़े बकायादारों के नाम सार्वजनिक कर दिए हैं। राजवाड़ा जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में बड़े बोर्ड लगाकर उन सभी का विवरण सामने रख दिया गया है।


एक लाख से ऊपर टैक्स बकाया रखने वाले और कई बार नोटिस के बाद भी रकम जमा न करने वालों के नाम अब सड़क पर दिख रहे हैं। नगर निगम का संदेश साफ है कि टैक्स बचाने का दौर खत्म, अब जवाबदेही खुले में तय होगी। अगला चरण सीलिंग, कुर्की और कड़ी वसूली का हो सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved