
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोडीन कफ सिरप केस (Codeine cough syrup case) में ED की एंट्री हो चुकी है. ED की टीम 45 टीमों ने वाराणसी में डेरा डाल लिया है. गुरुवार देर रात करीब दो बजे ये 45 टीमें, जिसमें करीब 200 CRPF जवान और 300 अधिकारी/कर्मचारी शामिल थे, सभी वाराणसी पहुंचे. सुबह सात बजते ही अलग-अलग इलाकों में ED की टीमों ने छापेमारी शुरू कर दी. यहां ED के रडार पर शुभम जायसवाल सबसे ऊपर है. तीन दिन पहले ही गंगा किनारे बने एक गोदाम से वाराणसी SIT ने भारी मात्रा में कोडीन मिक्स कफ सिरप की 30 हजार शीशियां बरामद की थीं, जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए थी.
बता दें कि कोडीन मिक्स कफ सिरप केस का मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल है. इसके तीनों मकान और दुकान सहित आधा दर्जन ठिकानों पर ED ने करीब आठ घंटे तक पूछताछ की, जबकि शुभम जायसवाल से जुड़े देवेश जायसवाल सहित दो दर्जन आरोपियों के फर्म पर भी ED की रेड हुई. शुभम जायसवाल के तीनों ठिकाने पर कुछ दिन पहले भी ED की टीम पहुंची थी और नोटिस चस्पा किया था.
नोटिस में शुभम जायसवाल को ED ने दस्तावेजों और आधार-पैन के साथ ED ऑफिस आने के लिए एक हफ्ते का समय दिया था, लेकिन शुभम जायसवाल की तरफ से जब ED को कोई जवाब नही मिला तो आज उसके ठिकानों पर रेड की गई. ED की प्रत्येक टीम में पांच से सात अधिकारी/कर्मचारी और इतने ही CRPF जवान मौजूद थे.
वाराणसी में 40 से ज्यादा फर्म हैं, जिनके खिलाफ कोडीन मिक्स कफ सिरप केस में नामजद FIR हुई है. इनमें से ज्यादातर पर ED की टीम ने छापेमारी की है. शुभम जायसवाल के सीए विष्णु कुमार अग्रवाल के यहां भी ED पहुंची. इस दौरान विष्णु अग्रवाल अपने फर्म पर मौजूद नहीं था. विष्णु अग्रवाल से SIT सोनभद्र की टीम ने भी पूछताछ कर चुकी है.
शुभम जायसवाल के पिता और कफ सिरप मामले में आरोपी भोला प्रसाद जायसवाल ने SIT की पूछताछ में बताया था कि शुभम जायसवाल के इस नेक्सस का पूरा हिसाब-किताब सीए विष्णु कुमार अग्रवाल देखता है. फिलहाल शुभम जायसवाल के आधा दर्जन ठिकानों सहित 45 जगहों पर ED की घंटों चली कार्रवाई के बाद इस मामले में और तेजी आने की संभावना है.
ये भी बता दें यूपी सरकार ने कोडीन मिक्स कफ सिरप की जांच के लिए तीन सदस्यीय SIT टीम गठित की है. IG लॉ एंड ऑर्डर एलआर कुमार इस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. 10 दिसंबर को SIT ने इस पूरे खेल के 12 साजिशकर्ताओं का नाम जारी किया था, जो इसमें शामिल हैं. कोडीन मिक्स कफ सिरप मामले में कुल 12 साजिशकर्ता शामिल हैं, जिसमें विभोर राणा, सौरभ त्यागी, विशाल राणा, पप्पन यादव, शादाब, मनोहर जायसवाल, अभिषेक शर्मा, विशाल उपाध्याय, भोला प्रसाद, शुभम जायसवाल, आकाश पाठक और विनोद अग्रवाल का नाम शामिल है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved