img-fluid

मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने शिवराज पाटिल के निधन पर जताया शोक

December 12, 2025


नई दिल्ली । मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा (Mallikarjun Khadge, Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra) ने शिवराज पाटिल के निधन पर (Demise of Shivraj Patil) शोक जताया (Condoled) ।


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष शिवराज पाटिल के निधन से गहरा दुख हुआ है। वह एक सम्मानित वरिष्ठ सहयोगी थे जिनके साथ मेरा गहरा रिश्ता था और कई अनमोल यादें जुड़ी थीं। महान गरिमा वाले राजनेता पाटिल ने महत्वपूर्ण संवैधानिक और संसदीय जिम्मेदारियां निभाते हुए देश की सेवा की और भारत की लोकतांत्रिक संस्थाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने आगे लिखा कि उनका निधन कांग्रेस पार्टी और उन सभी लोगों के लिए एक बड़ी क्षति है जो उनकी ईमानदारी, धैर्य और जनसेवा के प्रति समर्पण की प्रशंसा करते थे। उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत समर्थकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति दे, और उनकी आत्मा को शांति मिले।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है और पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। जनसेवा के प्रति उनका समर्पण, राष्ट्र के लिए उनके योगदान हमेशा याद किए जाएंगे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं पूरे पाटिल परिवार, उनके शुभचिंतकों और समर्थकों के साथ हैं।”

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष शिवराज पाटिल के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिजनों एवं शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। पाटिल ने रक्षा मंत्रालय समेत कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाली और दशकों तक जनता की सेवा की। उनका जाना कांग्रेस परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है।”

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल के निधन पर, एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “कई सालों तक शरद पवार और शिवराज पाटिल ने साथ मिलकर काम किया। वह अपने पीछे एक महान विरासत छोड़ गए हैं। देश ने एक बहुत ही सम्मानित नेता खो दिया है। आज, अपनी पार्टी और परिवार की ओर से, मैं उन्हें दिल से श्रद्धांजलि देती हूं।”

Share:

  • वायु प्रदूषण के मुद्दे पर सदन में चर्चा होनी चाहिए - कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

    Fri Dec 12 , 2025
    नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि वायु प्रदूषण के मुद्दे पर (On the issue of Air Pollution) सदन में चर्चा होनी चाहिए (Should be discussed in the House) । उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण के कारण बच्चों को नुकसान हो रहा है और लोगों में कैंसर जैसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved