मुंबई। मलयालम एक्टर अखिल विश्वनाथ (Akhil Vishwanath) की गुरुवार, 11 दिसंबर को 30 साल की उम्र में मौत हो गई। वह केरल स्थित अपने घर में बेडरूम में मृत पाए गए। अखिल विश्वनाथ, सनल कुमार ससिधरन (Vishwanath, Sanal Kumar Sasidharan) की निर्देशित फिल्म ‘चोला’ में नजर आए थे, जिसने 2019 में केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड जीता था। वह कई और फिल्मों में नजर आए थे, जिनमें ‘ऑपरेशन जावा’ भी शामिल है। अखिल का परिवार और उनके फैंस एक्टर की अचानक मौत से सदमे में हैं।
‘मनोरमा ऑनलाइन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अखिल विश्वनाथ की मां गीता जब काम पर जाने की तैयारी कर रही थीं, तो उन्होंने बेटे को घर में फांसी पर लटका हुआ पाया। रिपोर्ट में बताया गया है कि अखिल कोट्टाली में एक मोबाइल फोन की दुकान में मैकेनिक के रूप में काम कर रहे थे। हालांकि, कथित तौर पर उन्होंने कुछ समय से काम पर जाना बंद कर दिया था।
अभी अखिल की मौत की असल वजह सामने नहीं आई है। जांच शुरू हो गई है। अधिकारी अखिल की मौत से जुड़े हालातों की जांच कर रहे हैं। अखिल के साथ काम कर चुके एक्टर्स, क्रू मेंबर्स और अन्य लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और मौत से सदमे में हैं। डायरेक्टर सनल कुमार ससिधरन ने फेसबुक पर लिखा, ‘अखिल की आत्महत्या की खबर दिल दहला देने वाली है। वह गरीबी की गहराइयों से निकलकर सिनेमा जगत में आए थे। ‘चोला’ नाम की एक फिल्म ही उनके लिए मलयालम सिनेमा में एक एक्टर के रूप में कदम रखने के लिए काफी थी। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। उस युवा समेत कई लोगों की भविष्य की उम्मीदें अंधकार में डूब गईं, जिन्होंने उस फिल्म के जरिए अपनी प्रतिभा साबित की थी।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि अखिल ने आत्महत्या कर ली। मुझे पता है कि वह जल्द ही एक फिल्म में काम करने की तैयारी कर रहे थे, जिसकी शूटिंग हाल ही में शुरू होनी थी। अखिल, मुझे बहुत दुख हो रहा है। मुझे नहीं पता कि इस मौत का कारण क्या है, लेकिन जिन लोगों ने तुम्हारे साथ कई लोगों के भविष्य को अंधकारमय किया है, उनका खून तुम्हारे खून में है। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले। तुम्हारी प्रेम भरी मुस्कान मुझे फिर से छू जाए।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved