
जबलपुर। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर रामप्रकाश अहिरवार, सीईओ जिला पंचायत अभिषेक गहलोत, अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे। फील्ड स्तर के अधिकारी भी वीसी के माध्यम से इस बैठक में जुड़े थे। कलेक्टर ने टीएल में लंबित प्रकरणों का विभागवार समीक्षा कर कहा कि प्रकरणों का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करें।
उन्होंने धान उपार्जन की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा करते हुए खरीदी व भुगतान की प्रगति की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन व कार्यवाही, खाद्यान्न उठाव व वितरण पर भी चर्चा की गई। साथ ही विभिन्न जगहों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण व विभिन्न विभागों में लंबित पत्रों के निराकरण समय सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शासकीय भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम मॉनिट व सीएस मॉनिट के साथ सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, नहरों की साफ-सफाई, अमृत 2.0 के प्रभावी क्रियान्वयन, फार्मर रजिस्ट्री, समग्र ई-केवायसी, स्वरोजगार योजनाओं में प्रगति आदि की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि उपार्जन केन्द्रों का भैतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि वे उपार्जन व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते रहें।
3822 किसानों से खरीदी 3.13 लाख क्विंटल धान
जबलपुर जिले में अभी तक 3 हजार 822 किसानों से समर्थन मूल्य पर 3 लाख 13 हजार 265 क्विंटल धान खरीदी की जा चुकी है और 26 हजार 781 किसानों द्वारा स्लॉट बुक किये गये हैं। किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदने जिले में उपार्जन केन्द्रों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है। खरीदी गई धान का अभी तक 6 करोड़ 93 लाख रूपये का भुगतान भी किसानों को किया जा चुका है। फिलहा खरीदी जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved