img-fluid

अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में 20-21 दिसम्बर को दो दिवसीय “द्वितीय इंटरनेशनल सोशल वर्कर्स कांफ्रेंस” आयोजित

December 18, 2025

दो दिवसीय सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव (संगठन), भाजपा सहित भारत के अनेक पद्मश्री, देश-विदेश के अनेक प्रबुद्धजन, कुलाधिपत्ति, विषय विशेषज्ञ भारत के नवनिर्माण में सामाजिक समरसता के साथ सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवकों की भूमिका पर मंथन होगा

अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में भारतीय शिक्षा मण्डल एवं सामाजिक कार्य विभाग सम्राट विकम विश्वविद्यालय, उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 20 एवं 21 दिसम्बर को आयोजित होने वाले द्वि-दिवसीय द्वितीय इंटरनेशनल सोशल वर्कर्स कांफ्रेंस की जोरो शोरो से तैयारियाँ चल रही है। आश्रम के 1200 से अधिक पारिवारिक सदस्यों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। द्वि-दिवसीय द्वितीय इंटरनेशनल सोशल वर्कर्स कांफ्रेंस’ अध्यक्ष श्री भरत भाई पाटनी डीडब्लूबीडीएनसी सदस्य, साामजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत शासन, सह अध्यक्ष श्री अशोक अवस्थी, बिजनेस लीडर व वरिष्ठ समाजसेवक, अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम संस्थाध्यक्ष डॉ. ऋषि मोहन भटनागर, दिल्ली एवं आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल ने बताया कि मध्यप्रदश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, श्री बी.एल. संतोष राष्ट्रीय महासचिव संगठन भाजपा, श्री हर्ष मल्होत्राजी राज्यमंत्री सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, श्री के. लक्ष्मणजी राज्यसभा सदस्य एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा, अनेक विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति सहित अनेक पद्मश्री, देश-विदेश के प्रतिष्ठित समाजसेवी, शिक्षाविद्, दार्शनिक, चिंतक, शोधार्थी एवं उद्योग जगत के प्रतिनिधि बडी संख्या में सम्मिलित होंगे।


इस कांफ्रेंस में भारत के नवनिर्माण में सामाजिक समरसता के साथ सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवकों की भूमिका के साथ ही सामाजिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, समाज सेवकों और रचनात्मक कार्यकर्ताओं की सेवा, शिक्षा, स्वास्थ, स्वावलम्बन के साथ सामाजिक समरसता के क्षेत्र में सरकार, राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठनों, उद्योगिक, शिक्षा जगत, आध्यात्मिक संगठनों, गैर सरकारी संगठनों के साथ किस प्रकार से सक्रिय भागीदारी सुनिश्चत हो और मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक रूप से ग्रसित, समाज से बहिष्कृत, तिरस्कृत दिव्यांगों और वंचित समुदाय के लिए विशेष कार्य योजनाओं पर चिंतन, मनन के साथ विशेष रूप से समाजसेवकों के विविध क्षेत्रों में योगदान, उनकी सामाजिक पारिवारिक
और व्यक्तिगत कठिनाईयों, सामाजिक सुरक्षा सहित सामाजिक उत्थान में सरकार, शैक्षिक संस्थानों, धार्मिक संस्थाओं, औद्योगिक प्रतिष्ठानों की भूमिका पर विशेष रूप से विषय विशेषज्ञों के साथ विस्तार से चर्चा और मंथन होगा एवं विस्तृत रूप से प्राप्त प्रस्तावों को भारत शासन एवं सम्बंधित विभागों को कांफ्रेंस के बाद भारत के राष्ट्रपति एवं प्रधामंत्री एवं गृहमंत्री आदि को व्यक्तिगत रूप से अनुशंसाएँ प्रदान कर उन पर अमल करने हेतु आग्रह किया जाएगा।

सन् 1989 से अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम अनादि नगरी उज्जयिनी एवं बारह ज्योर्तिलिंगों में प्रमुख महाकाल की गोद में 36 वर्षों से पीड़ित मानवता की सेवा का कार्य कर रहा है। ऐसे सेवातीर्थ में सेवा समर्पित महामानवों को सम्मान देने और उनके कार्यों से संसार को अवगत कराने हेतु पूर्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवक सम्मेलन सफल रूप से आयोजित किया किया गया, इसी कम में यह आयोजन किया जा रहा है, प्रबुद्धजनों, शिक्षाविदों एवं समाजसेवकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर ज्ञान गंगा का लाभ लें।

डॉ. ऋषि मोहन भटनागर अध्यक्ष संस्थापक

अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम, उज्जैन

सुधीर भाई गोयल संस्थापक अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम, उज्जैन

Share:

  • भारत बनाम पाकिस्तान इस दिन हो सकता है मुकाबला, दोनों टीमों को करना होगा ये काम

    Thu Dec 18 , 2025
    डेस्क। भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीमों की एक बार फिर से टक्कर होने की संभावना बनती हुई नजर आ रही है। हालांकि इसके लिए दोनों टीमों को कुछ करना होगा, तभी ऐसा होगा। मजे की बात ये है कि दोनों टीमें किसी छोटे मोटे मुकाबले में नहीं, बल्कि फाइनल में टकरा सकती हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved