
इंदौर: जेल में बंद गुंडे हेमंत यादव (Hemant Yadav) ने अपने बेटे (Son) के पैर कटने से आक्रोश में आकर जेल से छुटे बदमाशों (Thugs) को डॉक्टर (Doctor) पर जान लेवा हमला (Deadly Attack) करने की 50 हजार रुपए की सुपारी दि. दो बाइक सवार बदमाशों ने डॉक्टर पर जान लेवा हमले का प्रयास करते हुए डॉक्टर की कार में बदमाश तोड़फोड़ कर भागे थे. जब पुलिस (Police) को सीसीटीवी मिले तो विजय नगर पुलिस ने आरोपियों की पहचान करते हुए इस घटना में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
विजय नगर थाना क्षेत्र में एक कार सवार डॉक्टर पर जान लेवा हमले का प्रयास बाइक सवार दो बदमाशों ने करते हुए डॉक्टर की कार में तोड़फोड़ कर भागे पुलिस को सीसीटीवीं देखकर आरोपियों की पहचान की ओर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उनकी पहचान जेल में बंद गुंडे हेमंत यादव से हुई थी जब हेमंत ने अपने बेटे का इलाज के दौरान डॉक्टर द्वारा पैर काटने से डॉक्टर के खिलाफ आक्रोशित होकर पहले आरोपियों की जमानत करवाई फिर ओर पचास हजार की सुपर देकर डॉक्टर पर जान लेवा हमला करने को कह था
पुलिस ने इस प्रकरण में तीन आरोपियों को तो पकड़ लिया है, वही सुपारी देने वाले जेल में बंद गुंडे हेमंत यादव को प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर आने की बात कही है, तो अन्य फरार आरोपियों को भी जल्द पुलिस अपनी गिरफ्त में लेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved