
डेस्क: साउथ सुपरस्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की अपकमिंग तमिल फिल्म ‘जन नायकन’ (Jan Nayakan) का ट्रेलर (Trailer) हाल ही में रिलीज (Release) किया गया है. ट्रेलर के सामने आने के बाद से ही ये सोशल मीडिया पर छा गया है. विजय की ये आखिरी फिल्म है, जिसके लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. करोड़ों रुपये के बजट में बन रही इस फिल्म को लेकर पहले से ही जबरदस्त क्रेज था, लेकिन अब ट्रेलर में नजर आई एक छोटी-सी डिटेल ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर का क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है.
थलपति विजय की फिल्म ‘जन नायकन‘ 9 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. हिंदी में ये फिल्म ‘जन नेता’ के नाम से रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे लेकर लोगों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स सामने आ रहा है. जहां एक तरफ लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो वहीं ट्रेलर की एक गलती ने लोगों के बीच चर्चा शुरू कर दी है. दरअसल, ट्रेलर के एक सीन में दर्शकों ने गूगल जैमिनी (Google Gemini) का लोगो नोटिस किया गया, जिसके बाद इंटरनेट पर सवालों की बाढ़ आ गई.
ट्रेलर में जब एक सीन में बंदुक लोड होती दिखाई देती है, तभी स्क्रीन पर Google Gemini का लोगो नजर आता है. ये चीज फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स की नजरों से नहीं बच सकी. देखते ही देखते इस पर चर्चा शुरू हो गई. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस पर नाराजगी जाहिर की. एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि यह फिल्म और दर्शकों दोनों का अपमान है. वहीं एक ने लिखा रीमेक फिल्म के लिए भी जेमिनी एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं? एक यूजर ने लिखा, 400 करोड़ का बजट, लेकिन ये क्या है यार?
हालांकि, ये बहस शुरू होने के बाद ही ट्रेलर से इसके लोगो को एडिट कर दिया गया है और अब ट्रेलर में इसे नहीं देख पाएंगे. लेकिन, लोग जैमिनी के लोगो के साथ वाली क्लिप शेयर कर रहे हैं. कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो मान रहे हैं कि इस पूरे विवाद को जरूरत से ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है. फिल्म के मेकर्स की तरफ से इस मामले में अभी कोई भी बयान सामने नहीं आया है. ‘जन नायकन’ विजय के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved