
नई दिल्ली: नाइजीरिया (Nigeria) के उत्तरी हिस्से में एक बार फिर खूनी हमला हुआ है. नाइजर राज्य के एक गांव में हथियारबंद लोगों ने 30 लोगों की हत्या कर दी और कई ग्रामीणों को अगवा कर लिया. पुलिस ने रविवार को इसकी पुष्टि की. यह इलाका पहले से ही हिंसा और असुरक्षा से जूझ रहा है. पुलिस के अनुसार, यह हमला शनिवार शाम को नाइजर राज्य के बोरगु लोकल गवर्नमेंट एरिया के कसुवान-दाजी गांव में हुआ.
हथियारबंद हमलावर अचानक गांव में घुसे और सीधे लोगों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. गोलीबारी के बाद हमलावरों ने गांव के बाजार और कई घरों में आग लगा दी, जिससे भारी नुकसान हुआ. कसुवान-दाजी गांव के पास ही पापिरी समुदाय है, जहां पिछले साल नवंबर में एक कैथोलिक स्कूल से 300 से ज्यादा बच्चों और शिक्षकों का अपहरण किया गया था.
मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है
नाइजर स्टेट पुलिस के प्रवक्ता वासियू अबियोदुन ने कहा कि इस हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हुई है. हालांकि गांव के कुछ लोगों का कहना है कि मरने वालों की संख्या 37 या उससे भी ज्यादा हो सकती है, क्योंकि कई लोग अब भी लापता हैं. रविवार तक कुछ ग्रामीणों का कोई पता नहीं चल पाया था, जिससे मौत का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि हमले के बाद अब तक सुरक्षा बल गांव नहीं पहुंचे. उनका कहना है कि पुलिस और सेना की कोई मौजूदगी नहीं दिखी, जबकि पुलिस का दावा है कि अगवा किए गए लोगों की तलाश के लिए जवानों को तैनात कर दिया गया है.
नाइजीरिया में पुलिस का डर नहीं
नाइजीरिया अफ्रीका का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है, लेकिन यहां के कई दूर-दराज इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कमजोर है. ऐसे इलाकों में अपराधी गिरोह और हथियारबंद बदमाश सक्रिय रहते हैं. ये गिरोह अक्सर गांवों पर हमला करते हैं, लोगों की हत्या करते हैं और फिरौती के लिए अपहरण करते हैं. पुलिस के मुताबिक, कसुवान-दाजी पर हमला करने वाले हथियारबंद लोग नेशनल पार्क फॉरेस्ट और काबे जिले की ओर से आए थे. इन इलाकों में बड़े-बड़े और सुनसान जंगल हैं, जो अक्सर हथियारबंद गिरोहों के छिपने के ठिकाने बन जाते हैं.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved