img-fluid

कांग्रेस कार्यालय में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की प्रेस वार्ता, विभिन्न मुद्दों पर घेरा

January 04, 2026

​इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी आज इंदौर स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहाँ उन्होंने मीडिया से औपचारिक चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद पटवारी लगातार संगठन को मजबूत करने और सरकार की नीतियों के खिलाफ मुखर नजर आ रहे हैं।


  • ​प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु:
    ​संगठन की मजबूती: पटवारी ने आगामी निकाय चुनावों और संगठन के पुनर्गठन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उन्होंने साफ किया कि जमीन पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी में तवज्जो दी जाएगी।
    ​सरकार पर निशाना: प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश की वर्तमान आर्थिक स्थिति, कानून व्यवस्था और किसानों के मुद्दों पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया।
    ​स्थानीय मुद्दे: इंदौर के विकास कार्यों में हो रही देरी और शहर की स्वच्छता रैंकिंग के साथ-साथ बढ़ते अपराधों पर भी उन्होंने चिंता व्यक्त की।
    ​कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
    ​जीतू पटवारी के आगमन पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। प्रेस वार्ता के दौरान उनके साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे। राजनीति के जानकारों का मानना है कि इंदौर (जो कि पटवारी का गृह क्षेत्र भी है) में उनकी सक्रियता मालवा-निमाड़ क्षेत्र में कांग्रेस को फिर से जीवित करने की एक बड़ी कोशिश है।

    Share:

  • इंदौर में दंपती के ऊपर से गुजरा कंटेनर

    Sun Jan 4 , 2026
    अचानक टर्न लेने से बाइक को कुचलते हुए निकला शुक्र है जान बच गई इंदौर। इंदौर (Indore) के कनाडिया थाना क्षेत्र में एक कंटेनर ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी और बाइक समेत उनके ऊपर से निकल गया। हादसे का वीडियो सामने आया है। घटना स्कीम नंबर-140 की बताई जा रही है। वीडियो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved