
दुबई. आईसीसी (ICC) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के पॉइंट्स टेबल (Points Table) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने इंग्लैंड (England) पर सिडनी (Sydney) में मिली जीत के बाद शीर्ष पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। दूसरी ओर इंग्लैंड की स्थिति भारत से भी खराब है, जबकि भारत (India) फिलहाल छठे स्थान पर है।
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दमदार जीत
सिडनी में खेले गए एशेज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम की। इंग्लैंड ने 160 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे मेजबान टीम ने पांचवें दिन मात्र 31.2 ओवर में हासिल कर लिया। इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहली पारी में जो रूट (160) की बदौलत 384 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (163) और स्टीव स्मिथ (138) के शतकों से 567 रन ठोककर 183 रन की बढ़त ले ली। दूसरी पारी में जैकब बेथेल (154) के शतक के बावजूद इंग्लैंड 342 पर ढेर हो गया और ऑस्ट्रेलिया को 160 का लक्ष्य मिला था।
ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नंबर-एक
सिडनी जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी के 2025-27 चक्र में आठ में से सात मैच जीतकर 87.50% अंक प्रतिशत के साथ शीर्ष पर कब्जा मजबूत किया है। उनकी सीरीज फॉर्म भी बेहद प्रभावी रही है, जिसने डब्ल्यूटीसी फाइनल रेस में उन्हें आगे कर दिया है। टीम को एकमात्र हार इंग्लैंड से एशेज सीरीज के दौरान मेलबर्न में मिली थी।
इंग्लैंड की हालत भारत से भी खराब
इंग्लैंड इस समय मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में 10 मैचों में तीन जीत और छह हार के साथ 31.67% अंक प्रतिशत पर है और सातवें स्थान पर है, यानी भारत से भी नीचे। इंग्लैंड की हालिया सीरीज फॉर्म में चार हार साफ दिखाती है कि टीम को टेस्ट प्रारूप में अभी बहुत सुधार की जरूरत है।
भारतीय टीम की हालत नाजुक
भारत भले ही टेस्ट रैंकिंग में मजबूत टीमों में गिना जाता हो, लेकिन डब्ल्यूटीसी 2025-27 में अभी तक उनका प्रदर्शन उतना प्रभावी नहीं रहा। भारत नौ मैचों में चार जीत, चार हार और 48.15% अंक प्रतिशत के साथ छठे स्थान पर है।
अन्य टीमों की स्थिति
न्यूजीलैंड तीन में से दो जीत के साथ 77.78% अंक प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम चार में से तीन जीत और 75% अंक प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर है।
श्रीलंका और पाकिस्तान भी भारत से ऊपर हैं। श्रीलंका का अंक प्रतिशत 66.67% है, जबकि पाकिस्तान का अंक प्रतिशत 50% है।
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज निचले स्थानों पर संघर्ष कर रहे हैं। बांग्लादेश का अंक प्रतिशत 16.67 है, जबकि विंडीज का अंक प्रतिशत 4.17 है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved