
इंदौर। रात को दो सडक़ हादसे हुए, जिनमें कार सवार बाल-बाल बच गए। कारों में शराब की बोतलें और नमकीन मिला, जिससे आशंका है कि कार सवार शराब के नशे में थे। एयर बलून खुलने से दोनों हादसों में कार सवारों की जान बच गई। दोनों हादसे कनाडिय़ा इलाके में हुए। बंगाली चौराहे के पास देर रात को दो कारें आपस में टकरा गईं। दुर्घटनाग्रस्त एक्सेस कार में तीन युवक सवार थे, जबकि दूसरी कार एक्रॉस में चार लोग सवार थे। दोनों कारों के एयर बलून खुल गए थे।
कारों में शराब की बोतलें तथा नमकीन मिला। कनाडिय़ा पुलिस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची और दोनों कारों को यातायात क्रेन की मदद से थाने पहुंचाया। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों के नाम मेहुल, पलकेश और राज सामने आ रहे हैं।

पार्टी कर लौट रहा था, फंसे युवक को बचाया
कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि एक हादसा संचार नगर के पास हुआ। एक युवक ढाबे से पार्टी कर कार से घर लौट रहा था, तब उसकी कार असंतुलित होते हुए दो बिजली के पोल के बीच जा घुसी। घटना के बाद कार सवार कार के अंदर फंस गया। पुलिस और राहगीरों ने उसे कार के पीछे से बाहर निकाला। उसे चोटें आई हैं। उसे उपचार के लिए अस्पताल के लिए भेजा गया है। युवक का नाम अमन बताया जा रहा है। वो शराब के नशे में था। हालांकि उसे ज्यादा चोटें नहीं आईं। बाद में पुलिस ने उसकी कार को क्रेन की मदद से थाने पहुंचाया। पुलिस दोनों मामलों में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज करने की बात कह रही है।
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
इंदौर। भंवरकुआं इलाके में हुए एक सडक़ हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तीन इमली क्षेत्र से गुजर रहे बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में उसे गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान नहीं हुई है। टक्कर मारने वाले ट्रक की भी तलाश की जा रही है। उधर, शंकरबाग कॉलोनी में सडक़ पार कर रहे 42 वर्षीय अमित रोगड़े को मोटरसाइकिल वाले ने टक्कर मार दी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved