
डेस्क। ‘द नाइट मैनेजर’ जैसी वेब सीरीज में नजर आईं अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) अब एक नई फिल्म (New Film) लेकर आ रही हैं। यह एक सस्पेंस-क्राइम थ्रिलर (Suspense-crime Thriller) फिल्म है। फिल्म का नाम ‘चीकाटिलो’ (Cheekatilo) है। फिल्म की घोषणा के साथ ही इसका पहला पोस्टर (Poster) भी जारी हुआ है, जिसमें शोभिता इंटेंस लुक में नजर आ रही हैं। जानिए कब और कहां रिलीज होगी फिल्म…
‘चीकाटिलो’ प्राइम वीडियो की ओरिजिनल तेलुगु भाषा की फिल्म है। हालांकि, यह हिंदी में भी रिलीज होगी। हैदराबाद की पृष्ठभूमि पर बनी ‘चीकाटीलो’ एक रोमांचक क्राइम-सस्पेंस फिल्म है। कहानी संध्या नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ट्रू-क्राइम पॉडकास्टर है। इस किरदार को शोभिता धुलिपाला ने निभाया है। अपने इंटर्न की रहस्यमयी मौत के बाद न्याय पाने की अपनी लगातार कोशिश में संध्या को खौफनाक अपराधों की एक चौंकाने वाली कड़ी का पता चलता है। जिसके बाद उसके सामने शहर के कुछ सबसे खौफनाक और काले राज सामने आते हैं। फिल्म 23 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved