
इंदौर। इंदौर (Indore) के लसुड़िया थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन के दबाव का एक गंभीर मामला सामने आया है, इस दौरान युवती ने आरोपी युवक की जूतों से पिटाई कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है, पुलिस ने युवती की शिकायत पर धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल टेली परफोर्मेंस नामक कंपनी में कार्यरत युवती ने आरोप लगाया है कि साथ में काम करने वाला अब्दुल सलाम लंबे समय से उसे परेशान कर रहा था और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा था। युवती का कहना है कि आरोपी उसकी मर्जी के खिलाफ लगातार नाजायज हरकतें करता था और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था।
पीड़िता के मुताबिक, उसने कई बार आरोपी को समझाया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। स्थिति तब बिगड़ गई जब आरोपी ने दुबारा धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया, जिसके बाद युवती ने खुद का बचाव करते हुए आरोपी की जूतों से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस भी हरकत में आई। इस मामले में लसुड़िया थाना पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर प्रारंभिक जांच की गई।
जांच के आधार पर आरोपी अब्दुल सलाम को गिरफ्त में ले लिया गया है। इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आगे की पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद पीड़िता को सुरक्षा प्रदान की गई है। साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है और मामले में हर तथ्य को गंभीरता से लिया जा रहा है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved