
इंदौर। स्वच्छता में नंबर वन शहर इंदौर (Indore) से एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। शहर के इस्कॉन मंदिर (Iskcon Temple) के पास नर्मदा (Narmada) की मुख्य ट्रंक लाइन अचानक फूट गई, जिससे लाखों गैलन साफ पानी व्यर्थ बह गया। लाइन फूटने के बाद पानी का दबाव इतना अधिक था कि फव्वारा कई फीट ऊपर तक उछल गया, जिसे देखकर आसपास के लोग दंग रह गए।
सड़कों पर भरा पानी, आवाजाही हुई प्रभावित
नर्मदा लाइन फटने की वजह से मंदिर के आसपास की सड़कों पर देखते ही देखते सैलाब जैसा मंजर दिखने लगा। लाखों लीटर पानी सड़कों पर बहने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों के अनुसार, पानी का बहाव इतना तेज था कि कुछ ही समय में पूरा इलाका जलमग्न हो गया।
प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
एक ओर जहाँ शहर के कई इलाकों में पानी की किल्लत की खबरें आती रहती हैं, वहीं इस तरह लाखों गैलन पानी का बर्बाद होना प्रशासन और नगर निगम के रखरखाव पर बड़े सवाल खड़ा करता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पानी का प्रेशर इतना ज्यादा था कि उसे नियंत्रित करना मुश्किल लग रहा था।
जल संकट की आशंका
इस ट्रंक लाइन के फटने से शहर के कई प्रमुख क्षेत्रों में जलापूर्ति (Water Supply) बाधित होने की आशंका जताई जा रही है। नगर निगम की टीम को सूचना दे दी गई है, लेकिन तब तक काफी मात्रा में बहुमूल्य नर्मदा जल बर्बाद हो चुका था। फिलहाल मरम्मत कार्य शुरू होने का इंतजार किया जा रहा है ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश शासन ने हाल ही में इंदौर नगर निगम के प्रशासनिक ढांचे में बदलाव करते हुए तीन नए अपर आयुक्तों की नियुक्ति की है, ऐसे में शहर की बुनियादी समस्याओं के समाधान को लेकर जनता की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved