देश में फैले कोरोना वायरस महामारी के बीच सुपरस्टार अक्षय कुमार फैंस के बीच सोशल मीडिया के जरिए लगातार जागरूकता फैला रहे हैं।देश में फैले इस महामारी के बीच अक्षय कुमार ने सरकार और जरूरतमंदों कि मदद के साथ -साथ सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट शेयर कर चुके हैं जिसमें वो लोगों को कोरोना से बचाने के लिए सरकार द्वारा बताए गए नियमों का पालन करने का अनुरोध करते नजर आ रहे हैं।वहीं इन सब के बीच अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है,जिसमे वह लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं। वीडियो में सबसे पहले अलग अलग लोग आते हैं और कैमरे की देखते हुए खरी खोटी सुनाते हैं। साथ ही वो कई भाषाओं में मूर्ख, गधा, बेवकूफ बोलते नजर आते हैं। इसके बाद अक्षय आते हैं और बताते हैं कि कोरोना काल के दौरान ऐसा क्या करें जिससे लोगों की गालियां ना सुननी पड़ें।अक्षय कहते हैं कि ‘अगर आप नहीं चाहते हैं कि आप हर भारतीय भाषा में गाली खाएं या कोई आपको बुरी बात कहे तो चुपचाप मास्क का इस्तेमाल करें।’ वीडियो के आखिर में अक्षय मास्क पहनते हुए नजर आते हैं।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved