
इंदौर। गंगवाल बस स्टैंड (Gangwal Bus Stand) धार रोड से सिरपुर (Sirpur) तक की सडक़ जगह-जगह से खस्ताहाल हो रही है और साथ ही कई जगह पेवर ब्लाक (Paver blocks) भी उखड़े पड़े हैं, जिसके कारण रहवासियों से लेकर वाहन चालक परेशान होते हैं। अब निगम 3 करोड़ की लागत से सडक़ को संवारेगा।
वर्षों पहले नगर निगम ने धार रोड गंगवाल बस स्टैंड से लेकर पुराने चंदननगर थाने तक सडक़ निर्माण कार्य दोनों छोर पर कराया था, लेकिन रखरखाव के अभाव में पूरी सडक़ खस्ताहाल हो गई और कई जगह सडक़ पर गड््ढे ही गड््ढे हैं। खासकर गंगवाल बस स्टैंड से जिला अस्पताल के बीच सडक़ दोनों हिस्सों में ज्यादा खराब है। नगर निगम ने अब इसके चलते वहां पेवर ब्लाक बदलने से लेकर सडक़ सुधार कार्य के लिए तीन करोड़ के टेंडर जारी किए हैं। वहां अलग-अलग हिस्सों में पुराने पेवर ब्लाक निकालकर नए लगाए जाएंगे और साथ ही सडक़ का सीमेंटीकरण भी कई स्थानों पर होगा। एक माह के अंतराल में वहां काम शुरू कराने की तैयारी है। उक्त मार्ग पर धार रोड की सैकड़ों कालोनियों के लिए बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन और धार और अन्य शहरों में जाने वाली बसों का दबाव रहता है।