img-fluid

इमरान गाजी बन गया भाविका शेट्टी, लखनऊ के शख्स से की एक करोड़ 92 लाख रुपये की ठगी

January 14, 2026

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पुलिस (Police) ने ठगी (Fraud) के एक ऐसे मामले का खुलासा किया जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान है। लखनऊ पुलिस ने 1,92,92,000 रुपये (एक करोड़ 92 लाख 92 हज़ार रुपये) की ठगी करने वाले एक ऐसे शख्स इमरान गाजी (Imran Ghazi) को गिरफ़्तार (Arrest) किया है जो कि भाविका शेट्टी (Bhavika Shetty) बनकर ठगी कर रहा था। उसने फर्जी पहचान से एक युवक से दोस्ती की और उससे करोड़ों रुपये की ठगी कर ली। हालांकि, पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, इमरान गाजी ने भाविका शेट्टी बनकर लखनऊ के शलभ पांडेय को व्हाट्सएप कॉल करना शुरू किया। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई। भाविका शेट्टी बने इमरान गाजी ने शलभ पांडेय को पैसा इन्वेस्ट कर भारी मुनाफा कमाने का लालच दिया। शलभ लड़की बने इमरान गाजी के चक्कर में आ गया और अलग-अलग बैंक खातों में 1,92,92,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में शलभ को पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है।


  • पीड़ित शलभ ने जून 2025 में इस घटना को लेकर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस टीम बनाकर लगातार इस ठग की तलाश कर रही थी। पुलिस ठग को भाविका शेट्टी समझ रही थी लेकिन पकड़ में आया इमरान गाजी। इमरान ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो सोशल मीडिया या व्हाट्सएप्प के जरिए भाविका शेट्टी बनकर लोगो से दोस्ती करता था और फिर इन्वेस्टमेंट में भारी मुनाफे का लालच देकर लोगो से बैंक में रुपये ट्रांसफर करा लेता था। गाजी ने पुलिस को बताया कि उसका एक्सिस बैंक का एकाउंट फ्रीज हो चुका है जिसके बाद उसने फर्जी आधार और पैन से कई बैंक में अकाउंट खोले।

    पुलिस को अभी इमरान गाजी के अकाउंट में शलभ के अकाउंट से ट्रांसफर हुए 54 लाख रुपये मिले हैं। इमरान के इस अकाउंट से पुलिस को एक महीने के अंदर 1 करोड़ 52 लाख रुपये का लेनदेन मिला है। अब पुलिस ये पता करने में जुटी है कि लखनऊ का रहने वाला इमरान गाजी कब से भाविका शेट्टी बन रहा था और कितने लोगों के साथ उसने ठगी की है।

    Share:

  • यश का खुलासा वायरल: Toxic फिल्म के विवादित सीन पर नहीं करेंगे काम, फैंस में हलचल

    Wed Jan 14 , 2026
    नई दिल्ली। यश (Yash)की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक(Toxic) के एक बोल्ड सीन को लेकर विवाद हो गया है। उनके बर्थडे पर रिलीज किए गए टीजर(teaser released) में यश एक कब्रिस्तान में गाड़ी के अंदर लड़की के साथ इंटीमेट(intimate) होते हैं। उनके इंटीमेट होने से गाड़ी इस तरह से हिलती है कि ट्रिगर दबने से वहां ब्लास्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved