img-fluid

‘मौजूदा हालत के लिए बाहरी ताकतें जिम्मेदार’, ईरान के राष्ट्रपति का ट्रंप पर पलटवार

January 14, 2026

डेस्क: 14 जनवरी 2026 को ईरान (Iran) के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान (Masoud Pezeshkian) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘ईरान में जो कुछ भी हो रहा है, इसके लिए बाहरी ताकतें जिम्मेदार हैं.’ इससे पहले भी उन्होंने दंगाइयों और आतंकवादियों की आड़ में ईरानी समाज में गड़बड़ी फैलाने वालों की निंदा की थी.

मसूद पेजेश्कियान पहली बार प्रदर्शनकारियों के समर्थन में खुलकर आगे आए हैं. उन्होंने कहा, ‘लोगों की बात सुनी जाती तो प्रदर्शन नहीं होते. समाज के हर वर्ग की आवाज सुननी चाहिए. इस समस्या का हल निकालना बेहद जरूरी है.’ उन्होंने कहा कि अमेरिका और इजरायल दंगों का ऑर्डर देकर ईरान में अफरा-तफरी और गड़बड़ी फैलाना चाहते हैं. उन्होंने ईरान के लोगों से दंगाइयों और आतंकवादियों से दूरी बनाने की अपील की.


  • मसूद पेजेश्कियान ने 11 जनवरी 2026 को देश को संबोधित करते हुए लोगों को भरोसा दिलाया था कि सरकार उनकी मांगों और चिंताओं पर ध्यान देगी. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि दंगाइयों को समाज में गड़बड़ी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. पेजेश्कियान ने ईरान के सरकारी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘ईरानियों को दंगाइयों को समाज में गड़बड़ी फैलाने की इजाजत नहीं देनी चाहिए. लोगों को यह समझना होगा कि सरकार न्याय चाहती है. लोग फिक्रमंद हैं, हमें भी एहसास है.’ उन्होंने कहा कि हम प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने को तैयार है, अधिकारी उनकी सभी बातें सुनेंगे, लेकिन दंगाई पूरे ईरानी समाज को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं.

    Share:

  • मुख्यमंत्री की कुर्सी पर सस्पेंस, डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया की राहुल गांधी से बातचीत ने मचाई हलचल

    Wed Jan 14 , 2026
    नई दिल्ली: कर्नाटक (Karnataka) में नेतृत्व परिवर्तन और मुख्यमंत्री पद (Chief Minister’s Post) को लेकर सियासी हलचल फिर तेज हो गई है. उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) के बीच हाल ही में हुई राहुल गांधी (Rhul Gandhi) से मुलाकात ने राजनीतिक (Politics) गलियारों में नई चर्चा छेड़ दी है. वीडियो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved