
राजोरी (Rajouri) जिले में नियंत्रण रेखा (Line of Control) से सटे इलाकों में मंगलवार शाम को एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani drone) देखे गए। सेना ने ड्रोन पर गोलीबारी की तो वे गायब हो गए। माना जा रहा है कि गोली से, ड्रोन या तो कहीं गिरे हैं या फिर पाकिस्तान की तरफ वापस चले गए। रविवार शाम को राजोरी, पुंछ और सांबा जिले में पाकिस्तानी ड्रोनों की घुसपैठ हुई थी। जानकारी के अनुसार, शाम सात बजे से साढ़े सात बजे के बीच पहले राजोरी के केरी सेक्टर के डूंग गाला और उसके बाद ठंडीकस्सी में ड्रोन देखे गए। केरी के डूंगा गाला में दो से तीन ड्रोन दिखते ही सेना ने उनपर गोलियां दागीं। इसके बाद ड्रोन गायब हो गए।
2. ईरान प्रोटेस्ट में अब तक 2400+ मौतें, सिक्योरिटी चीफ बोले- डोनाल्ड ट्रंप-नेतन्याहू मुख्य हत्यारे
ईरान (Iran) में जल्द ही कुछ बड़ा होने की आशंका बढ़ गई है. अमेरिका (US) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पहले ईरानी प्रदर्शनकारियों को उकसाया. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में सस्पेंस और गहरा कर दिया है. ट्रंप ने कहा कि ईरानियों के लिए मदद भेज रहा हूं. ये मदद किस तरह की होगी, इस सवाल पर ट्रंप बोले- जल्द ही खुद बता चल जाएगा. इससे पहले, ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी ने प्रदर्शनकारियों से सड़कों पर डटे रहने की अपील कर चुके हैं. बता दें कि पहले मंगलवार दोपहर में खबर आई थी कि ट्रंप ने ईरान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन रोक दिया है. कहा गया था कि वो तेहरान को बातचीत का एक और ऑफर दे रहे हैं. लेकिन इसी बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने बयान दिया. उन्होंने कहा था कि हम किसी भी कदम के लिए तैयार हैं. अगर वे फिर से मिलिट्री ऑप्शन आजमाना चाहते हैं, जिसे वे पहले ही आजमा चुके हैं, तो हम तैयार हैं.
पाकिस्तान (Pakistan) में एक बार फिर राज्यों (states) की संख्या बढ़ाने की मांग तेज हो चुकी है। बांग्लादेश (Bangladesh) के जन्म के साथ ही पूर्वी पाकिस्तान (East Pakistan) को खोने के बाद अब वहां की वर्तमान सरकार प्रशासनिक सुधारों के नाम पर देश को नए छोटे प्रांतों में बांटने की तैयारी कर रही है। सरकार का तर्क है कि इससे शासन व्यवस्था बेहतर होगी, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम पाकिस्तान के लिए फायदे से ज्यादा नुकसान पैदा कर सकता है। पाकिस्तान के संघीय संचार मंत्री और इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी (IPP) के अध्यक्ष अब्दुल अलीम खान ने हाल ही में पाकिस्तान में छोटे प्रांत बनाने की पैरवी और वादा देश की जनता से किया है।
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को कहा कि लावारिस कुत्तों (Stray dogs) के हमले से होने वाले किसी भी नुकसान के लिए नगर निगम (Municipal council) और कुत्तों को खाना खिलाने वालों पर जिम्मेदारी डालेंगे। अदालत ने कहा, अगर आपको इन जानवरों से इतना प्यार है तो आप उन्हें अपने घर क्यों नहीं ले जाते? जस्टिस विक्रम नाथ, संदीप मेहता और एनवी अंजारिया की विशेष पीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि वह लावारिस कुत्तों से होने वाली घटनाओं के लिए राज्य सरकारों, नगर निकायों से पीड़ितों को भारी मुआवजा देने को कहेंगे, क्योंकि ये संस्थाएं पांच सालों से लावारिस कुत्तों, जानवरों से जुड़े नियम- कानूनों को लागू करने में पूरी तरह से विफल रही हैं।
5. SC का बड़ा फैसला…. ससुर की संपत्ति पर विधवा बहू का भी अधिकार
विधवा महिलाओं (Widowed women) के हक में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि हिंदू दत्तक ग्रहण एवं भरण पोषण अधिनियम 1956 (Hindu Adoption and Maintenance Act, 1956) के तहत ससुर की मौत के बाद विधवा बहू भी उनकी संपत्ति से मेंटिनेंस का दावा कर सकती है। जस्टिस पंकज मिथल और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच ने दीवानी अपीलों को खारिज करते हुए कहा कि इस ऐक्ट की धारा 21 (VII) में विधवा बहू को भी शामिल किया गया है। पति की मौत ससुर की मौत से पहले हुई हो या बाद में, विधवा बहू उनकी संपत्ति से भरण-पोषण की हकदार है।
गाजा (Gaza) में जारी इजराइल (Israel) हमास (Hamas) युद्ध (War) को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. Emirati Leaks के हाथ एक सरकारी दस्तावेज (Government Documents) हाथ लगा है. एक्सेस किए गए इस लीक सरकारी दस्तावेज के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने इजराइल को सीधे सैन्य, खुफिया और लॉजिस्टिक सहायता देने की योजना बनाई थी. दावा है कि यह मदद रेड सी में मौजूद UAE के सैन्य ठिकानों के जरिए दी जा रही है. यह दस्तावेज UAE और इज़राइल के बीच अब तक के सबसे प्रत्यक्ष सैन्य सहयोग को उजागर करता है. लीक दस्तावेज में कहा गया है कि UAE ने यमन, इरिट्रिया और सोमालिया में स्थित अपने ठिकानों का इस्तेमाल कर इज़राइल को मदद पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली थी. ये समर्थन गाजा में इजराइल की सैन्य कार्रवाई के दौरान दिया जाना था. दस्तावेज में साफ लिखा है कि इसका मकसद फिलिस्तीन में आतंकियों के खिलाफ इज़राइल के युद्ध को मजबूत करना है.
7. थाईलैंड में क्रेन गिरने के कारण पटरी से उतरी ट्रेन, 22 लोगों की मौत; 30 घायल
थाईलैंड (Thailand) में एक बड़ा रेल हादसा (Train Accident) हुआ है। दरअसल राजधानी बैंकॉक से थाईलैंड के उत्तर पश्चिमी प्रांत जा रही एक ट्रेन पर निर्माणाधीन साइट की क्रेन (Crane) गिर गई। इसके बाद ट्रेन भी पटरी से उतर गई। इस हादसे में 22 लोगों की मौत हुई है और करीब 30 लोग घायल (Injured) हैं। ये दुर्घटना बुधवार सुबह थाईलैंड के सिखियो जिले में हुई। यह क्षेत्र राजधानी बैंकॉक से करीब 230 किलोमीटर दूर है।
कर्नाटक (Karnataka) में नेतृत्व परिवर्तन और मुख्यमंत्री पद (Chief Minister’s Post) को लेकर सियासी हलचल फिर तेज हो गई है. उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) के बीच हाल ही में हुई राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात ने राजनीतिक (Politics) गलियारों में नई चर्चा छेड़ दी है. वीडियो और पोस्ट सामने आने के बाद राज्य में पावर टसल पर बहस फिर शुरू हो गई है. राहुल गांधी से बुधवार को हुई संक्षिप्त और एकांत बातचीत के बाद डीके शिवकुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘कोशिश असफल हो सकती है, लेकिन प्रार्थना कभी असफल नहीं होती.’ यह पोस्ट मैसूरु एयरपोर्ट पर दोनों नेताओं की मुलाकात के तुरंत बाद साझा की गई. इस मुलाकात के समय मुख्यमंत्री सिद्धारमैया लगातार नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज कर रहे थे. डीके और राहुल की यह बातचीत कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन के कयासों को और तेज कर गई.
9. MP से कौन 3 नेता जाएंगे राज्यसभा? अप्रैल-मई में होंगे चुनाव, जानें किसे मिलेगा मौका
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) को लेकर सियासी उठापटक शुरू हो गई है। दरअसल, इस साल (अप्रैल से जून में) एमपी की तीन सीटें खाली हो रही है। इनमें बीजेपी के खाते की दो सीटें और कांग्रेस की एक सीट है। राज्यसभा में जाने के लिए दावेदारी और बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका हैं। ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि एमपी से कौन तीन नेता राज्यसभा जाएंगे..? अप्रैल-जून माह में मध्य प्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटें खाली हो जाएंगी। इसके बाद राज्यसभा सांसद के लिए चुनाव होगा। इसके लिए दावेदारी और भाग-दौड़ शुरू हो गई है। एमपी में विधायकों की संख्या को देखते हुए बीजेपी के खाते में दो और कांग्रेस को एक सीट मिलेगी। बीजेपी के सुमेर सिंह सोलंकी और केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। बताया जा रहा है कि जॉर्ज कुरियन को दोबारा मौका मिल सकता है। जबकि सुमेर सोलंकी पर सस्पेंस है, उन्हें दोबारा राज्यसभा भेजा जाएगा या उनकी जगह बीजेपी किसी नए चेहरे को मौका देगी।
10. 17 जनवरी को इंदौर आएंगे राहुल गांधी, दूषित पानी कांड से पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 17 जनवरी को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) आएंगे। यहां वे दूषित पानी से पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी के दौरे को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस को सूचना दे दी गई है। इसी दिन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य के हर ब्लॉक में एक विशेष विरोध प्रदर्शन और सामूहिक उपवास का आयोजन करने की योजना बना रही है। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता गांधी प्रतिमाओं के समक्ष धरना देंगे और भजन गाकर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे। विशेष रूप से मनरेगा योजना का नाम बदलने के विरोध में मोदी सरकार पर हमला बोला जाएगा और साथ ही इंदौर जल कांड के मृतकों को ब्लॉक स्तर पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved