
नई दिल्ली। अक्षय कुमार(Akshay Kumar) को बॉलीवुड का खिलाड़ी कुमार(Bollywood’s Khiladi Kumar) कहा जाता है। वह एक खुशमिजाज एक्टर(A cheerful actor) हैं जो फिल्मों में तो अपना बेस्ट देते ही(They always give their best in films) हैं, लेकिन साथ ही साथ वह रियल लाइफ(Real life) में भी एक बहुत नेकदिल इंसान(A very kind-hearted person) हैं।
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय(Bollywood actor Vivek Oberoi) अब फिल्मों में कम ही नजर आते(He rarely appears in films now) हैं। पिछली बार वह मई 2025 में आई फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ'(The film Kesari Veer: Legends of Somnath) में नजर आए थे। इस फिल्म में सुनील शेट्टी(Sunil Shetty) और सूरज पंचोली(Sooraj Pancholi) ने भी अहम किरदार(important role) निभाए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस(Film Box Office) पर खास कमाल नहीं कर पाई। विवेक ओबेरॉय के करियर का ग्राफ चढ़ता उतरता रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक मोड़ पर जब वो भारी डिप्रेशन में थे, तब एक बॉलीवुड एक्टर ने उनकी बहुत बड़ी मदद की थी
आधे घंटे में घर आ पहुंचे थे अक्षय कुमार
विवेक ओबेरॉय ने यह किस्सा खुद अपने एक इंटरव्यू में बताया था। विवेक ओबेरॉय ने कहा, “बैंड बजी हुई थी मेरे करियर की। और तब अक्षय कुमार, द सुपरस्टार.. उन्होंने मुझे कॉल किया एक दिन और पूछा कहां है? मैंने कहा घर पर हूं। उन्होंने पूछा- क्या कर रहा है? मैंने कहा- कुछ नहीं भाई बहुत तनाव (डिप्रेशन) में हूं। उन्होंने कहा- ठीक है। आधे ही घंटे के बाद वो मेरे घर आ पहुंचे। मैंने कहा- भाई आप? वो बोले- हां तेरे से बात करनी है।” विवेक ओबेरॉय को समझ नहीं आया कि आगे क्या होगा।
खिलाड़ी कुमार ने ऑफर की थी मदद
अक्षय कुमार(Akshay Kumar)ने विवेक ओबेरॉय(Vivek Oberoi) से पूछा- क्या प्रॉब्लम चल रही है तेरी लाइफ में? विवेक ने बताया कि उन्होंने मेरी सारी तकलीफ आराम से बैठकर सुनी। मेरा सारा दर्द उन्होंने मुझे बाहर कर देने का मौका दिया। मैंने अपनी सारी दिक्कतें, दर्द सब बताया और उन्होंने सब्र के साथ सुना। और फिर बोले, “देख यार, यह सबका तो मैं कुछ नहीं कर सकता। लेकिन तुझे पॉजिटिव माइंडसेट करने के लिए मैं तुझे यह कहूंगा कि इतने सारे शोज चल रहे हैं। तेरे इतने सारे ब्लॉकबस्टर(Blockbuster) गाने हो चुके हैं और मैं शूटिंग में बिजी हूं।”
डिप्रेशन और तंगी से बाहर आए विवेक
अक्षय कुमार ने विवेक ओबेरॉय(Akshay Kumar and Vivek Oberoi) को समझाया, “मैं ये शोज कर नहीं सकता। मैं तुझे वो शोज डाइवर्ट(Divert) कर देता हूं। तू वो शोज करना शुरू कर दे। तो अब से मेरे पास जो भी इनक्वायरी आएगी, मुझे वो शोज करने नहीं हैं, तो वो तू कर।” विवेक ओबेरॉय ने कहा- कि कौन करता है आज की तारीख में ऐसा। इस वजह से ना सिर्फ विवेक को तनाव से बाहर आने में मदद मिली, बल्कि वो आर्थिक रूप से भी वापस अपने घुटनों पर खड़े हो पाए।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved