img-fluid

अमेरिका में भारतीय मूल की महिला गिरफ्तार, अपने ही 2 बच्चों की हत्या का है आरोप

January 15, 2026

डेस्क। न्यू जर्सी के हिल्सबोरो (Hillsborough) में दर्दनाक घटना हुई है। यहां भारतीय मूल (Indian Values) की 35 वर्षीय महिला प्रियाथर्सिनी नटराजन (Priyatharsini Natarajan) को अपने 2 छोटे बेटों (Sons) की हत्या (Murder) के आरोप में गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। सोमरसेट काउंटी के प्रॉसिक्यूटर जॉन मैकडॉनल्ड के अनुसार, 13 जनवरी 2026 को शाम करीब 6:45 बजे बच्चों के पिता ने 911 पर कॉल किया। उन्होंने बताया कि काम से घर लौटने पर उन्होंने अपने 5 और 7 साल के बेटों को बेहोश पाया और कहा कि उनकी पत्नी ने उनके साथ कुछ किया है।


  • पुलिस मौके पर पहुंची तो घर में पिता और उनकी पत्नी प्रियाथर्सिनी नटराजन दोनों मौजूद थे। एक बेडरूम में दोनों बच्चे मृत पाए गए। मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बच्चे मौके पर ही मृत घोषित कर दिए गए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नटराजन ने ही बच्चों की हत्या की है जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

    नटराजन पर 2 मामलों में फर्स्ट-डिग्री मर्डर, एक थर्ड-डिग्री अपराध के तहत गैरकानूनी मकसद से हथियार रखने का आरोप लगाया गया है। नटराजन को हिल्सबोरो पुलिस ने गिरफ्तार किया है और सुनवाई तक सोमरसेट काउंटी जेल में रखा गया है। मामले की जांच हिल्सबोरो टाउनशिप पुलिस के जासूसों, सोमरसेट काउंटी प्रॉसिक्यूटर ऑफिस की मेजर क्राइम्स यूनिट, क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन यूनिट और न्यू जर्सी नॉर्दर्न रीजनल मेडिकल एग्जामिनर के ऑफिस के जांचकर्ताओं द्वारा की जा रही है।

    बच्चों की सही पहचान और मौत के कारण समेत तरीके का पता लगाने के लिए नॉर्दर्न रीजनल मेडिकल एग्जामिनर के ऑफिस द्वारा पोस्टमॉर्टम जांच की जाएगी। अभी तक बच्चों के नाम जारी नहीं किए गए हैं और जांच जारी है।

    Share:

  • सुप्रीम कोर्ट में IPAC रेड मामले पर जोरदार बहस, ममता बनर्जी; DGP और कमिश्नर को नोटिस जारी

    Thu Jan 15 , 2026
    नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में IPAC पर हुई रेड (Raid) के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में गुरुवार को जोरदार बहस हुई। ED का दावा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) और राज्य पुलिस ने IPAC पर हुई रेड के दौरान जांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved