
इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच 18 जनवरी को इंदौर (Indore) के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में तीन मैच वनडे सीरीज श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाने वाला है। इसे लेकर भारत और न्यूजीलैंड की टीम इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंची जहां बड़ी संख्या में टीम इंडिया विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए खासकर फैंस चीयर अप करने के लिए पहुंचे। जहां से दोनों ही टीम स्पेशल बस से होटल के लिए रवाना हुई। शुक्रवार को दोनों ही टीम का अभ्यास सत्र होलकर स्टेडियम पर होगा।
भारत और न्यूजीलैंड की टीम इंदौर एयरपोर्ट से होटल के लिए कड़ी सुरक्षा में रवाना हुई। होलकर स्टेडियम में 18 जनवरी को खेले जाने वाले वनडे मैच को लेकर फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिला जहां पर एक कैनवास आर्टिस्ट विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा का एक सुंदर कैनवस पेंटिंग बनाकर इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा जहां उन्हें बाकायदा विराट की टीम द्वारा उनकी बस के पास बुलाया भी गया उसके अलावा कहीं फैंस अपने हाथों में अपने फेवरेट प्लेयर के फोटो और कट आउट लेकर पहुंचे थे। विराट कोहली और अनुष्का का कैनवस पेंटिंग बनाने वाले केशव शर्मा ने 24 घंटे में सुंदर पेंटिंग को तैयार किया है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved