img-fluid

इंदौर में गांजा तस्करी का खुलासा, तिलक नगर पुलिस ने नाबालिग आरोपी को किया गिरफ्तार

January 16, 2026

इंदौर। इंदौर (Indore) के तिलक नगर थाना (Tilak Nagar Police Station) क्षेत्र में पुलिस (Police) ने ड्रग्स तस्करी (Drug Trafficking) के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए नाबालिग आरोपी (Minor Accused) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब एक किलो ग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिससे क्षेत्र में सक्रिय ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है।

पुलिस के अनुसार, तिलक नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में नाबालिगों के जरिए ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह तरीका फिल्म रईस में दिखाए गए ड्रग्स तस्करी के पैटर्न से मिलता-जुलता है, जिसमें नाबालिगों का इस्तेमाल कर मादक पदार्थों की सप्लाई कराई जाती है, ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर निगरानी शुरू की। पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर एक नाबालिग को हिरासत में लिया और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक किलो ग्राम से अधिक ड्रग्स बरामद की गई।


  • प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से ड्रग्स की तस्करी में शामिल था और शहर के विभिन्न इलाकों में इसकी सप्लाई करता था। हालांकि, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो सक्रिय नहीं है। तिलक नगर पुलिस ने नाबालिग आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। चूंकि आरोपी नाबालिग है, इसलिए उसे बाल न्याय अधिनियम के प्रावधानों के तहत संबंधित कार्रवाई के लिए जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी को ड्रग्स की सप्लाई कहां से हो रही थी और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ड्रग्स तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और नाबालिगों को इस अवैध धंधे में धकेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। फिलहाल मामले की जांच जारी है और आगे और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

    Share:

  • BMC चुनाव में पूर्व गैंगस्टर अरुण गवली को बड़ा झटका, दोनों बेटियां हार गईं चुनाव

    Fri Jan 16 , 2026
    मुंबई। गैंगस्टर से नेता बने अरुण गवली को बीएमसी चुनाव में बड़ा झटका लगा है। बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) चुनाव में गवली की दोनों बेटियां पहली बार चुनाव लड़ रही थीं लेकिन उन्हें हार मिली। गीता और योगिता गवली अपने पिता की बनाई पार्टी अखिल भारतीय सेना के टिकट पर चुनाव लड़ रही थीं। गीता गवली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved