img-fluid

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कोहरे का कोहराम, 6 बच्चों समेत 14 लोगों की सड़क हादसे में मौत

January 17, 2026

लाहौर। पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत (Punjab Province) में शनिवार को घने कोहरे (Dense Fog) के कारण एक ट्रक (Truck) पुल से गिर गया, जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में छह बच्चे शामिल हैं। यह हादसा सरगोधा जिले (Sargodha District) के कोट मोमिन में हुआ, जो लाहौर से करीब 200 किलोमीटर दूर है। हादसा सुबह के शुरुआती घंटों में हुआ।

पंजाब इमरजेंसी सर्विसेज रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता के अनुसार ट्रक में लगभग 23 यात्री सवार थे, जिनमें ज्यादातर एक ही परिवार के सदस्य थे। वे इस्लामाबाद से फैसलाबाद में किसी अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। प्रवक्ता ने बताया, “मोटरवे पर घने कोहरे के कारण बंद होने के चलते ट्रक ने स्थानीय मार्ग लिया। कोट मोमिन तहसील के गलापुर ब्रिज से ट्रक सूखी नहर में गिर गया, क्योंकि ड्राइवर को खराब दृश्यता के कारण वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा।


  • मृतकों में छह बच्चे और पांच महिलाएं शामिल हैं। नौ अन्य घायल हुए हैं, जिनका इलाज कोट मोमिन के सिविल अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद रेस्क्यू टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पंजाब में इन दिनों घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण कई सड़क हादसे हो रहे हैं। अधिकारियों ने लोगों से सलाह दी है कि कोहरे के दौरान यात्रा से बचें और अगर जरूरी हो तो धीमी गति से और सावधानी से वाहन चलाएं।

    पाकिस्तान पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और ड्राइवर की लापरवाही या अन्य कारणों की पड़ताल की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में कोहरे के मौसम में पुलों और सड़कों पर दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। यह हादसा पाकिस्तान में सड़क सुरक्षा की कमी और मौसम संबंधी चेतावनियों की अनदेखी को एक बार फिर उजागर करता है। मृतक परिवार के सदस्यों में शोक की लहर है, और घायलों के परिजन अस्पताल के बाहर इंतजार कर रहे हैं।

    Share:

  • भारत vs बांग्लादेश मैच में दिखी कड़वाहट और तल्खी, कप्तानों ने नहीं मिलाया हाथ

    Sat Jan 17 , 2026
    डेस्क। T20 वर्ल्ड कप (World Cup) 2026 को लेकर BCCI और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) के बीच रिश्ते बेहद खराब हो चुके हैं। इसका असर अब क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिल रहा है। ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप-ए मुकाबले में भारत (India) और बांग्लादेश के बीच एक ऐसा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved