img-fluid

साल के पहले लॉन्ग वीकेंड पर गोवा, जयपुर और कच्छ बने पहली पसंद; MP के ये टूरिस्ट स्पॉट हुए हाउसफुल

January 20, 2026

  • वसंत पंचमी से गणतंत्र दिवस तक लॉन्ग वीकेंड का फायदा उठाया घुमक्कड़ों ने

इंदौर। ऑन या ऑफ सीजन… अब पर्यटक रास्ता नहीं देखते, छुट्टी मिलते ही निकल जाते हैं। देश के कई राज्यों के शहर अब ऑल टाइम पर्यटन वाले हो गए हैं, जहां पूरे साल बस छुट्टी मिलते ही पर्यटक पहुंच जाते हैं। इस बार साल का पहला लॉन्ग वीकेंड वसंत पंचमी से गणतंत्र दिवस पर मिल रहा है, जिसे पर्यटक गंवाना नहीं चाहते। शहर से कई ऐसी ट्रिप प्लान हुई है, जो पास है या वहां से तीन दिन में घूमकर आसानी से वापस अपने शहर आया जा सकता है।

23 से 26 जनवरी तक शहर से घूमने जाने वालों की लिस्ट में सबसे पहला नाम गोवा का है, जहां के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग हुई है। इसका एक बड़ा कारण इंदौर से सीधे हवाई कनेक्टिविटी है, जिसके चलते आसानी से पर्यटक यहां से तीन से चार दिन में वापस लौट आते हैं। इसके बाद राजस्थान के जयपुर, जैसलमेर, रणथंबौर और फिर गुजरात के पर्यटन स्थल कच्छ के लिए भी पर्यटकों ने बुकिंग करवाई है।


  • कच्छ में रण उत्सव चल रहा है, जिस कारण यहां भी कई लोग छुट्टियों का फायदा उठाने के लिए पहुंच रहे हैं। ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मप्र-छग चेप्टर के चेयरपर्सन हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि राजस्थान और गुजरात के लिए यहां ट्रेन कनेक्टिविटी भी बेहतर है और एक रात के सफर में खास पर्यटन स्थलों पर पहुंचा जा सकता है, जिसके चलते अब शॉर्ट ट्रिप प्लान कर लोग 3 से 4 दिन की छुट्टी का फायदा भी उठा लेते हैं। एजेंट्स भी पर्यटकों के बजट के अनुसार ट्रिप प्लान कर देते हैं, तो युवा वर्ग खुद भी अब बजट फ्रेंडली ट्रिप प्लान कर लेते हैं।

    इंदौर रीजन के 6 पर्यटन स्थलों पर नहीं मिल रही बुकिंग
    मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के इंदौर रीजनल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 24 से 26 जनवरी के लिए अब इंदौर रीजन के प्रमुख स्थानों के लिए बुकिंग बंद है। उज्जैन, महेश्वर, ओंकारेश्वर, मांडू सौ फीसदी पैक है, तो सैलानी, हनुवंतिया और गांधीसागर 90 फीसदी तक फुल हो चुके हैं। प्रदेश स्तर की बात करें, तो राष्ट्रीय उद्यान वाले क्षेत्र की मांग पूरे समय बनी हुई है। वहीं, इस लॉन्ग वीकेंड में पचमढी, जबलपुर, खजुराहो और ओरछा को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

    Share:

  • BRTS नहीं तोड़ सकता, कोर्ट की धमकी के बावजूद ठेकेदार का स्पष्ट इनकार, जो रैलिंग बेची उसका भुगतान कर दूंगा

    Tue Jan 20 , 2026
    दिन में हाईकोर्ट की फटकार के बाद रात में आयुक्त के साथ ठेकेदार की चर्चा, अब एलिवेटेड कॉरिडोर सहित तुड़ाई को लेकर फैसला संभव इंदौर। निगम के कर्णधारों ने बीआरटीएस (BRTS) तुड़ाई को मजाक बनाकर रख दिया। यहां तक कि हाईकोर्ट (High Court) को लगातार फटकार लगाना पड़ रही है। कल भी हाईकोर्ट ने दो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved