img-fluid

पूर्वोत्तर राज्यों के स्थापना दिवस पर नागरिकों को बधाई दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

January 21, 2026


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पूर्वोत्तर राज्यों के स्थापना दिवस पर (North Eastern States on their Foundation Day) नागरिकों को बधाई दी (Greetd Citizens) । प्रधानमंत्री ने अपने पत्रों में इन राज्यों की सांस्कृतिक धरोहर, विकास की दिशा और उनके लोगों की समर्पण भावना की सराहना की। मणिपुर के राज्यपाल और मेघालय एवं त्रिपुरा के मुख्यमंत्रियों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बुधवार को प्रधानमंत्री का पत्र साझा किया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया ।


  • प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को भी पत्र भेजकर राज्य दिवस की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने मणिपुर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और कला के क्षेत्र में योगदान को सराहा। उन्होंने मणिपुर की खेल संस्कृति का भी उल्लेख किया, जो वैश्विक मंच पर भारत के युवाओं की ताकत और अनुशासन को प्रदर्शित करती है। प्रधानमंत्री ने मणिपुर के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद किया, विशेष रूप से नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा मणिपुर में तिरंगा फहराए जाने की घटना को। उन्होंने मणिपुर के लोगों की वीरता और संघर्ष की सराहना करते हुए कहा, “मणिपुर के वीरों की कुर्बानियों को हमेशा याद रखा जाएगा।”

     

    प्रधानमंत्री मोदी ने मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को पत्र भेजा और राज्य के निवासियों को राज्य दिवस की बधाई दी। प्रधानमंत्री ने लिखा, “मेघालय प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहर से समृद्ध है। खासी, गारो और जैंतिया समुदायों की परंपराएं इसे और भी खास बनाती हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि मेघालय के लोग हमेशा प्रेरणा देने वाले रहे हैं, खासकर उनकी प्रकृति के प्रति गहरी श्रद्धा और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में उनके प्रयास।

    प्रधानमंत्री ने 2016 में अपनी शिलांग यात्रा की याद भी ताजा की, जब वह नॉर्थईस्टर्न काउंसिल की बैठक में शामिल हुए थे। इसके अलावा, उन्होंने स्वर्गीय पीए संगमा की 10वीं पुण्यतिथि पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनके नेतृत्व में मेघालय ने काफी तरक्की की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा को भी पत्र भेजा और त्रिपुरा के लोगों को राज्य दिवस की बधाई दी।

    उन्होंने पत्र में कहा, “त्रिपुरा को समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और उत्साही लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है।” प्रधानमंत्री ने 2025 में अपने त्रिपुरा दौरे का उल्लेख किया, जब उन्होंने नवरात्रि के दौरान माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना की और मंदिर के विकास कार्यों का जायजा लिया था। प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा की बढ़ती आर्थिक स्थिति, खासकर राज्य में हुए सुधारों और निवेश में वृद्धि की सराहना की। उन्होंने कहा कि आपकी सरकार के प्रयासों से राज्य ने कई नए अवसरों को जन्म दिया है और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए हैं।

    Share:

  • बांग्लादेश के वर्ल्डकप मैच भारत में ही होंगे, ICC ने शेड्यूल बदलने से किया इनकार

    Wed Jan 21 , 2026
    नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की उस मांग को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपने मैच भारत से बाहर किसी अन्य देश में कराने का अनुरोध किया था. यह प्रस्ताव वोटिंग के लिए रखा गया, जिसमें BCB को करारी हार का सामना करना पड़ा. ICC ने साफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved