img-fluid

हिमाचल सरकार प्रदेश की पहली पोषण नीति बनाएगी – मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्दरसिंह सुक्खू

January 21, 2026


शिमला । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्दरसिंह सुक्खू (Chief Minister Thakur Sukhwinder Singh Sukkhu) ने कहा कि हिमाचल सरकार (Himachal Government) प्रदेश की पहली पोषण नीति बनाएगी (Will formulate state’s first Nutrition Policy) । स्वास्थ्य विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि इससे लोगों को समग्र रूप से लाभ मिल सकेगा ।


  • उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कई पोषण और खाद्य सुरक्षा योजनाएं चला रही है, जैसे एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस), मिड-डे मील योजना और सार्वजनिक वितरण प्रणाली। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं को ध्यान में रखते हुए न्यूट्रिशनल प्रोफाइलिंग बहुत जरूरी है। इससे लोगों को भोजन में मौजूद पोषक तत्वों, कैलोरी और फूड फोर्टिफिकेशन के बारे में जागरूकता मिलेगी।

    उन्होंने कहा कि नीति को अंतिम रूप देने से पहले राज्य में पोषण और खाद्य परीक्षण से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है। इसके तहत कंडाघाट स्थित कंपोजिट टेस्टिंग लैब को अपग्रेड किया जाएगा और नई प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी। पहले चरण में कांगड़ा जिले में नई लैब बनाई जाएगी। आने वाले वर्षों में राज्य के अन्य हिस्सों में भी क्षेत्रीय टेस्टिंग लैब स्थापित होंगी।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने हाल ही में कांगड़ा, मंडी, शिमला और सोलन जिले के बद्दी में नई प्रयोगशालाएं खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि कंडाघाट लैब को मजबूत करने के लिए 8.50 करोड़ रुपये और कांगड़ा में फूड टेस्टिंग लैब स्थापित करने के लिए 25 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इन प्रयोगशालाओं के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था की जाए। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव जितेंद्र सांजटा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

    Share:

  • प्रदेश में 93 बजरी खनन पट्टों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया राजस्थान उच्च न्यायालय ने

    Wed Jan 21 , 2026
    जयपुर । राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan High Court) ने प्रदेश में 93 बजरी खनन पट्टों को तत्काल प्रभाव से (93 Gravel Mining Leases in the state with immediate effect) रद्द कर दिया (Has Cancelled) । कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एसपी शर्मा और जस्टिस संगीता शर्मा की खंडपीठ ने डॉ. बृजमोहन सपूत कला संस्कृति सेवा संस्थान द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved