
इंदौर। इंदौर (Indore) के प्रसिद्ध बड़ा सराफा बाजार (Sarafa Bajar) में एक युवती खुले चैंबर में गिर गई। यह घटना नगर निगम (Indore Municipal council) के उन दावों की पोल खोलती है जिसमें सुरक्षा मानकों के पालन की बात कही जाती है। हाल ही में भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से हुई 25 मौतों के गम से शहर अभी उबरा भी नहीं था कि निगम की इस नई लापरवाही ने जनता में आक्रोश भर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
घटना 19 जनवरी की सुबह करीब 11:30 बजे की है। सराफा बाजार जैसे व्यस्ततम इलाके में नगर निगम की ड्रेनेज सफाई वाली गाड़ी खड़ी थी। निगमकर्मियों ने सफाई के लिए सड़क के बीचों-बीच चैंबर का ढक्कन खोलकर रखा हुआ था। इसी दौरान वहां से गुजर रही एक युवती का ध्यान खुले हुए गड्ढे पर नहीं गया। सड़क पर वाहन की साइड से निकलते समय युवती सीधे गंदे पानी से भरे गहरे चैंबर में जा गिरी।
लोगों ने बचाई जान, निगम की सुरक्षा गायब
गनीमत रही कि मौके पर स्थानीय दुकानदार और राहगीर मौजूद थे। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए युवती को चैंबर से बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती के पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
निगम की बड़ी चूक
व्यस्त बाजार में चैंबर खोलते समय कोई बैरिकेडिंग नहीं की गई थी। ढक्कन खुले होने का कोई चेतावनी बोर्ड (Signage) नहीं लगाया गया था।निगमकर्मियों ने सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर काम शुरू कर दिया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक चलती-फिरती सड़क युवती के लिए काल का फंदा बन गई थी।
भागीरथपुरा की यादें अब भी ताजा
गौरतलब है कि इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पेयजल और ड्रेनेज लाइन के मिक्स होने से हुए संक्रमण के कारण 25 लोगों की मौत हो चुकी है। उस घटना के बाद भी ड्रेनेज और सीवर लाइन के रखरखाव में निगम की यह लापरवाही अधिकारियों की संवेदनहीनता को दर्शाती है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved