img-fluid

21 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

January 21, 2026

1. गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के हाईटेक इंतजाम, पहली बार AI वीडियो, कार-कॉलिंग का इस्तेमाल

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) और बीटिंग रिट्रीट समारोह (Beating Retreat ceremony) के लिए कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर आवाजाही के आधुनिक इंतजाम किए हैं। पहली बार एआई आधारित वीडियो (AI-based Video) के जरिए लोगों को पार्किंग और रास्तों की जानकारी दी जा रही है। साथ ही समारोह के बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कार-कॉलिंग प्रणाली शुरू की गई है। इसकी मदद से लाउडस्पीकर के माध्यम से वाहनों को मौके पर बुलाया जाएगा। गूगल मैप्स का भी सहारा लिया जा रहा है और सुरक्षाकर्मियों के लिए शटल सेवा भी उपलब्ध कराई गई है। सहायता केंद्रों की संख्या भी बढ़ाकर 12 कर दी गई है।

बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) का पद संभालते ही नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने पहले ही दिन ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। उन्होंने वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े (Vinod Tawde) को केरल विधानसभा चुनाव (Kerala Assembly Elections) के लिए चुनाव प्रभारी और चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। उनके साथ ही शोभा करंदलाजे को सह प्रभारी बनाया गया है। बता दें कि मंगलवार को ही उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का औपचारिक ऐलान किया गया है। हालांकि कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद ही तय हो गया था कि नितिन नवीन बीजेपी का कमान पूरी तरह से संभालने जा रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि तेलंगाना नगर और स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए आशीष शेलार को चुनाव प्रभारी और अशोक परनामी व रेखा शर्मा को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा वरिष्ठ नेता राम माधव को ग्रेटर बेंगलुरु निकाय चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनके साथ सतीश पुनिया और संजय उपाध्याय को सह प्रभारी का दातित्व सौंपा गया है।

3. ममता बनर्जी पर सेना नाराज, गवर्नर से की शिकायत; फोर्ट विलियम कमांड बेस में SIR को लेकर विवाद

भारतीय सेना (Indian Army) की पूर्वी कमान ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के गवर्नर सीवी आनंद बोस (Governor CV Anand Bose) से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) की शिकायत की है। सेना ने मुख्यमंत्री के उस हालिया आरोप के संबंध में राज्यपाल से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है जिसमें TMC चीफ ने आरोप लगाया था कि सेना का एक वरिष्ठ अधिकारी फोर्ट विलियम स्थित कमांड बेस का उपयोग कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के इशारे पर SIR कवायद पर काम कर रहा था। लोक भवन के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, कमांड मुख्यालय फोर्ट विलियम से सेना के दो जनरल ने पिछले सप्ताह राज्यपाल बोस से मुलाकात की और एक पत्र सौंपा जिसमें कथित तौर पर बनर्जी के दावों पर आपत्ति जताई गई थी।


  • 4. गणतंत्र दिवस पर दिल्ली दहलाने की साजिश, हरियाणा से खालिस्तान समर्थक को किया गिरफ्तार

    गणतंत्र दिवस (Republic Day) 26 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में बड़े आतंकी हमले (Terrorist attacks) की साजिश रचने के आरोप में पंजाब के लुधियाना जिले की पुलिस ने हरियाणा के जींद जिले के सफीदों कस्बे से एक खालिस्तान समर्थक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान वार्ड नंबर पांच निवासी कुलदीप उर्फ कालू (36) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, कुलदीप ने पाकिस्तान में बैठे बांग्लादेशी कट्टरपंथियों के साथ मिलकर दिल्ली में धमाके की साजिश रची थी। हाल ही में लुधियाना से गिरफ्तार किए गए दो खालिस्तानी आतंकियों से पूछताछ के दौरान कुलदीप का नाम सामने आया था। इसके बाद सोमवार को लुधियाना पुलिस की टीम सफीदों पहुंचीं और वार्ड नंबर पांच से उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि कुलदीप लंबे समय से खालिस्तानी विचारधारा से जुड़ा हुआ था। उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर खालिस्तानी समर्थकों के फोटो और फोन नंबर भी साझा कर रखे थे।

    5. बांग्लादेश में बड़े राजनीतिक बदलाव की आशंका, भारत ने वापस बुलाए राजनयिकों के परिवार

    भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच मौजूदा संबंधों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। यही वजह है कि भारत लगातार सतर्कता के साथ तेज निर्णय ले रहा है। माना जा रहा है कि बांग्लादेश (Bangladesh) में बड़े राजनीतिक बदलाव (Major Political changes) की आशंका को देखते हुए भारत ने अग्रिम तैयारी शुरू कर दी है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा तेज हो गई है। दरअसल, बांग्लादेश में अब चुनाव महज कुछ दिनों की दूरी पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने चुनाव टालने की कोशिश की और कट्टरपंथी ताकतों को भारत-विरोधी गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास किया, ताकि चीन और पाकिस्तान के साथ संबंधों को और मजबूत किया जा सके। लेकिन ये कोशिशें नाकाम रहीं।

    6. ‘आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस का रवैया अहम’, स्पेन के विदेश मंत्री के साथ बैठक में बोले जयशंकर

    विदेश मंत्री एस जयशंकर (Jaishankar) ने बुधवार को दिल्ली में स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस (Jose Manuel Albares) से मुलाकात की। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा भारत (India) और स्पेन (Spain) दोनों आतंकवाद के शिकार रहे हैं। इसलिए पूरी दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता (जीरो टॉलरेंस) की नीति अपनानी चाहिए। उन्होंने बदलती दुनिया में साझा चुनौतियों से मिलकर लड़ने पर जोर दिया। जयशंकर ने 18 जनवरी को स्पेन के कॉर्डोबा में हुए भीषण ट्रेन हादसे पर गहरा दुख जताया। इस हादसे में 40 लोगों की जान गई थी। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। यह हादसा तब हुआ था जब एक ट्रेन पटरी से उतरकर दूसरी ट्रेन से टकरा गई थी। दुर्घटना में शामिल ट्रेनों में से एक में मलागा से मैड्रिड तक लगभग 300 लोग और दूसरी में मैड्रिड से हुएल्वा तक लगभग 200 लोग सवार थे।


  • 7. अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है, स्पेस में रिकॉर्ड बनाने वाली भारतवंशी सुनीता ने बताया

    अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) ने कहा कि अंतरिक्ष यात्रा (Space Travel)  ने जीवन के प्रति उनके दृष्टिकोण को पूरी तरह से बदल दिया है। जब आप पृथ्वी को अंतरिक्ष से एक ग्रह के रूप में देखते हैं, तो मनुष्यों का मुद्दों पर बहस करना या मतभेद रखना बहुत बेवकूफी भरा लगता है। 60 वर्षीय विलियम्स, जो हाल ही में नासा (NASA) से सेवानिवृत्त हुई हैं। वर्तमान में भारत दौरे (India Tour) पर हैं। यहां वे अमेरिकन सेंटर में आयोजित “आंखें सितारों पर, पैर जमीन पर” शीर्षक वाले एक संवादात्मक सत्र में बोल रही थीं। बातचीत के दौरान, उन्होंने अपने सबसे हालिया मिशन के बारे में बात की, जिसमें बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी समस्याओं के कारण अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए आठ दिवसीय परीक्षण उड़ान नौ महीने से अधिक समय तक बढ़ गई थी। इसके साथ ही विलियम्स ने अंतरिक्ष यात्रा को टीम खेल बताया। आगे उनहोंने कहा कि देशों को मिलकर काम करने की आवश्यकता है क्योंकि यह हमारा एक ही ग्रह है, हम यहां एक साथ हैं।

    8. नासिक में सेना ने दिखाई आर्टिलरी की ताकत, के-9 वज्र और पिनाका समेत कई हथियारों ने दिखाया दम

    महाराष्ट्र के नासिक जिले (Nashik District) में बुधवार को भारतीय सेना (Indian Army) की रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी (Regiment of Artillery) के सालाना सैन्य अभ्यास (Military Exercises) ‘तोपची’ का आयोजन किया। इस दौरान सेना ने देवलाली फील्ड फायरिंग रेंज (Field Firing Range) में अपनी गोला-बारूद की ताकत दिखाई। यहां के-9 वज्र और एम-777 अल्ट्रा लाइट होवित्जर जैसी तोपों ने आग उगली। कार्यक्रम में स्वदेशी रूप से निर्मित आर्टिलरी सिस्टम सहित कई अन्य शैन्य हथियार ने अपनी ताकत दिखाई। इस कार्यक्रम में तोपों, मोर्टार, रॉकेट, ड्रोन और विमानन तकनीकों का बेहतरीन तालमेल देखने को मिला। यहां के-9 वज्र, एम-777, बोफोर्स, धनुष, इंडियन फील्ड गन, लाइट फील्ड गन और पिनाका मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर ने अपनी मारक क्षमता से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कमेंट्री में बताया गया कि इनमें से कई हथियारों का इस्तेमाल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हो चुका है।


  • 9. प्रयागराज में एयरफोर्स का प्लेन क्रैश, तालाब में गिरा, पायलट को लोगों ने बचाया

    यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) में एयरफोर्स (Air Force) का एक विमान का अचानक हवा में बैलेंस बिगड़ गया. जिसके बाद वह शहर के बीचों-बीच एक तालाब में जाकर गिर गया. हादसा शहर के केपी कॉलेज (KP College) के पीछे हुआ. जब यह ट्रेनी विमान क्रैश होकर गिरा तो तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. जैसे ही विमान गिरा तो आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई. हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. एयरक्राफ्ट क्रैश होने से पहले 2 लोग पैराशूट से कूद गए और तालाब में गिर गए. इन्हें स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड रेस्क्यू टीम एसडीआरएफ मौके पर पहुंची.

    10. बांग्लादेश के वर्ल्डकप मैच भारत में ही होंगे, ICC ने शेड्यूल बदलने से किया इनकार

    इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की उस मांग को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपने मैच भारत से बाहर किसी अन्य देश में कराने का अनुरोध किया था. यह प्रस्ताव वोटिंग के लिए रखा गया, जिसमें BCB को करारी हार का सामना करना पड़ा. ICC ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. कुल 16 देशों की वोटिंग में से 14 ने बांग्लादेश के प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया, जबकि सिर्फ 2 देशों पाकिस्तान और बांग्लादेश ने इसके समर्थन में मतदान किया. ICC ने अब BCB से साफ कहा है कि वह इस फैसले की जानकारी अपनी सरकार को दे. साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि अगर बांग्लादेश इस मुद्दे पर अड़ा रहता है और भारत में खेलने से इनकार करता है, तो उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा.

    Share:

  • Bangladesh's World Cup Matches Will Be Held in India, ICC Refuses to Change Schedule

    Wed Jan 21 , 2026
    New Delhi: The International Cricket Council (ICC) board has rejected the Bangladesh Cricket Board’s (BCB) request to hold its matches in a country other than India. The proposal was put to a vote, in which the BCB suffered a crushing defeat. The ICC has made it clear that there will be no changes to the […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved