
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) इस समय स्विट्जरलैंड के दावोस (Davos) में हैं, जहां उन्होंने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) को संबोधित किया. ट्रंप ने अपने संबोधन के बाद भारतीय मीडिया संग बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के साथ अमेरिका की ट्रेड डील पर भी बात की.
ट्रंप ने मीडिया संग बातचीत में भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर कहा कि आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है. वह बेहतरीन शख्स है और मेरे दोस्त हैं. हमारे बीच बेहतरीन ट्रेड डील होने जा रही है.
बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ताएं टूट गईं, जिसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगस्त में भारतीय वस्तुओं पर शुल्क बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया था. यह दुनिया में सबसे ऊंची टैरिफ दरों में शामिल है. इसमें रूस से तेल खरीदने पर भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी शुल्क लगाया गया.
भारत ने पिछले सप्ताह कहा था कि दोनों देश फरवरी पिछले साल से बातचीत पर सहमत होने के बाद से कई बार किसी समझौते के करीब पहुंचे हैं. इससे पहले भारत में अमेरिकी राजदूत के तौर पर पद्भार संभालने के बाद सर्जियो गोर ने कहा था कि ट्रेड डील को लेकर दोनों देश सक्रिय रूप से बातचीत जारी रखे हुए हैं. वास्तव में, व्यापार पर अगली बातचीत कल होगी.
इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर बातचीत की. इस दौरान व्यापार, महत्वपूर्ण खनिजों, परमाणु ऊर्जा और रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा केंद्रित रही.
भारत और अमेरिका ने वर्ष 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर से अधिक तक दोगुना करने का लक्ष्य तय किया है. व्यापार असंतुलन को कम करने के प्रयासों के तहत भारत ने अमेरिका से ऊर्जा और रक्षा उपकरणों की खरीद बढ़ाने का वादा किया है. हालांकि, पिछले वर्ष हुई व्यापार वार्ताएं किसी व्यापक समझौते पर नहीं पहुंच सकीं, जिससे कई मुद्दे अब भी लंबित हैं.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved